13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:02 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नहीं भाती बाजार की लाली तो घर में ऐसे तैयार करें ऑर्गेनिक मेहंदी, खूब चढ़ेगा रंग

Advertisement

पूजा हो पार्टी हो या फंक्शन मेहंदी लगाए बिना शृंगार अधूरा लगता है. बाजार में मिलने वाली केमिकल कोन वाली मेहंदी जितनी जल्दी रचती है, उतनी ही तेजी से उतर भी जाती है. ऐसे में क्यों न घर में बनी मेहंदी लगाए. घर में कैसे तैयार करें ऑरगेनिक मेहंदी जानने के पढ़ें ये खबर

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेहंदी किसी भी लड़की की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. पूजा हो पार्टी हो या फंक्शन हाथों पर मेहंदी लगाए बिना शृंगार अधूरा सा लगता है. आजकल बाजार में मिलने वाली केमिकल कोन वाली मेहंदी जितनी जल्दी रचती है, उतनी ही तेजी से उतर भी जाती है. ऐसे में बाजार के केमिकल कोन की जगह क्यों न घर में बनी मेहंदी लगाए. इससे मेहंदी भी गाढ़ी रचेगी और ये पूरी तरह ऑरगोनिक भी रहेगी. घर की कोन से लगाई मेहंदी पूरी तरह ऑर्गेनिक होती है और लंबे समय तक टिकी रहती है.

- Advertisement -

घर में मेहंदी बनाने का झंझट नहीं लेना चाहते लोग

सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में हरियाली तीज, रक्षाबंधन आदि ऐसे कई त्योहार पड़ते हैं, जब महिलाएं और लड़कियां हाथों पर मेहंदी लगाती हैं क्योंकि मेहंदी को सुंदरता और श्रंगार का हिस्सा माना जाता है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं का कहना होता है कि आजकल बाजार में खरीदी मेहंदी चढ़ती तो अच्छी है और जल्दी रच भी जाती है मगर ज्यादा दिन टिक नहीं पाती है. इसके पीछे की वजह ये हो सकती है कि आजकल लोग घर में मेहंदी बनाने का झंझट नहीं लेना चाहते वहीं, कितनों को घर पर मेंहदी बनानी भी नहीं आती. ऐसे में वें झटपट में बाजार से ही केमिकल वाली मेहंदी खरीद कर लगाते हैं. केमिकल होने के कारण ये मेहंदी जितनी जल्दी गहरी होती है उतनी ही जल्दी फीकी भी पड़ जाती है. साथ ही परतों में उतरती है, इससे एक या दो दिन में मेहंदी का रंग काफी भद्दा सा नजर आता है. इसलिए बाजार से कोन खरीदने की बजाय इसे घर पर तैयार करें.

इस तरीके से मेहंदी रचेगी गहरी

घर पर महेंदी तैयार करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको बाजार से मेहंदी का पाउडर खरीदना होगा, इसके लिए एक बारीक कपड़े की भी जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले मेहंदी पाउडर को लाए हुए उस बारीक कपड़े से छान लें.छानने के बाद थोड़ा सा पानी लेकर मेहंदी में आधा चम्मच कत्था पाउडर, आधा चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छे से उबालें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे धीरे-धीरे डालते हुए मेहंदी को अच्छे से ऐसे मिलाए कि एक भी गांठ शेष न रहे. मेहंदी को लसीला बनाने के लिए दो-चार भिंडी को भी पानी के साथ उबाल सकते हैं. आप चाहें तो चुकंदर को भी घिसकर उसका रस निकालकर मेहंदी में डाल सकते हैं. इससे मेहंदी का रंग और भी अच्छा चढ़ेगा. सारी चीजों को मिक्स करके मेहंदी को कम से कम 2 से 3 घंटे भिगोएं.

ऐसे करें मेहंदी तैयार

एक पॉलिथीन से कोन बना लें और इसमें बारीक सुई से छेद करें. नमक की पॉलिथिन को कोन के लिए उपर्युक्त माना जाता है. इस कोन में मेंहंदी भर लें. इसके बाद हाथों को अच्छे से धोकर साफ करें. इसके बाद ही मेहंदी लगवाएं. लेटेस्ट डिजायन के लिए आप किताबों का सहारा ले सकती हैं या इंटरनेट पर भी आपको तमाम ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएंगे. जब मेहंदी सूखने लगे, तब इस पर नींबू का रस और चीनी मिले पानी का लेप करें. कम से कम 8 से 9 घंटे मेहंदी लगाकर रखें. जितनी देर हाथों पर मेहंदी रहेगी उतनी ही अच्छी रचेगी.

उतारने के लिए इस स्टेप को करें फॉलो

मेहंदी सूखने के बाद इसे बिना धार वाले चाकू की मदद से या दोनों हाथों को रगड़ कर उतारें. उतारने के बाद लौंग को तवे पर गर्म करके सावधानीपूर्वक इसका धुआं लें. कम से कम 2 से 3 घंटे तक इस पर पानी न पड़ने दें. अगर संभव हो तो काम के दौरान हाथों में पॉलिथिन पहनकर या ग्लव्स पहनकर काम करें. दिनभर मेहंदी को चढ़ने दें. इसके बाद आप खुद देखिएगा कि आपकी मेहनत कैसे रंग लाती है. इसके अलावा अगर आप घर बाजार से लाई गई पाउडर वाली मेहंदी भी नहीं लगाना चाहती तो आप घर पर भी शुद्ध मेंहदी बना सकती हैं. ऐसे में आप इन उपायों से अपने हाथों पर गहरा रंग लगा सकती हैं. इन आसान तरीकों को जानने के बाद क्यों न आप भी लगाएं ऑरगेनिक मेहंदी.

डिस्क्लेमर : दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. किसी भी तरह के उपाय को अपनाने से पहले खुद जांच परख करें व विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें. प्रभात खबर डॉट कॉम दिये गए किसी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें