![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/5b22fd23-c6c4-497c-aca5-4ae22762d5bc/1_mesh_rashifal_2023_photo.jpg)
मेष साप्ताहिक राशिफल
किसी जटिल काम को आसानी से बना लेंगे. धार्मिक कार्यों में आप मन लगायेंगे. मन कुछ खिन्न सा रहेगा. विदेश में रहने वाले लोगों को जॉब में थोड़ी परेशानी रहेगी. आपको ज्यादा सोच-विचार करने से बचना चाहिये.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/560b7d13-60b3-40b2-8569-6bf4a80bcfae/2_vrischik_rashifal_2023_photo.jpg)
वृष साप्ताहिक राशिफल
सहयोगी कर्मचारी आपसे बेहद प्रसन्न रहने वाले हैं. शेयर बाजार से मोटा लाभ कमा सकते हैं. बाहरी लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें. विवाहेत्तर सम्बन्धों से दूरी बनाकर रखें. आपकी छुट्टियाँ कैंसल हो सकती है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/c492ea8d-6a3f-40aa-9b93-8a4073c44e72/4_kark_rashifal_2023_photos.jpg)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मन में उमंग-उत्साह की भावना प्रबल रहेगी. जॉब में आपकी आय बढ़ने की प्रबल सम्भावना है. परिवार के साथ किसी खास स्थान की यात्रा कर सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर कुछ उतार-चढ़ाव आने की आशंका है. जॉब में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d99caca0-62c7-4957-882c-774219c85ce1/4_kark_rashifal_2023_photos.jpg)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
नये प्रेम सम्बन्धों की भी शुरुआत के लिये सप्ताह अनुकूल है. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. अपना समय व्यर्थ के कार्यों में बर्बाद न करें. नकारात्मक बातों को ज्यादा महत्व देना आपनी जीवनशैली को प्रभावित कर सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/2915f094-99b3-4abe-96b6-792b3cc2a946/5_singh_rashifal_2023_photo.jpg)
सिंह साप्ताहिक राशिफल
उच्च शिक्षा में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को उच्च पद मिल सकता है. फाइनेंस के कारण कुछ परेशानी होगी. व्यापार में थोड़ी मंदी रहेगी. छोटी-छोटी समस्याओं को ज्यादा तूल न दें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/3069cebb-6bc3-4965-b60f-9a4c30a775c0/6_kanya_rashifal_2023_photo.jpg)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
व्यवसाय में पार्टनरशिप करने के लिये सप्ताह उत्तम है. रुचि पूर्ण कार्यों में आप ध्यान देंगे. अधिकारी वर्ग से झगड़ा हो सकता है. अत्यधिक कार्यभार के कारण चिड़चिड़े हो सकते हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d4800619-f72f-4a72-bdb5-f846af841ff4/7_tula_rashifal_2023_photo.jpg)
तुला साप्ताहिक राशिफल
रचनात्मक कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी के साथ एकान्त में समय बिताना पसन्द करेंगे. रोगों से छुटकारा मिलेगा. रहन-सहन थोड़ा अव्यवस्थित हो सकता है. क्रोध के आवेश में आकर निजी सम्बन्धों को खराब न करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f96095fa-3d0e-4d8a-a1f3-b7919277d9c2/8_vrischchik_rashifal_2023_photod.jpg)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और मार्केटिंग में धन खर्च करेंगे. प्रेम सम्बन्धों में आनन्द की स्थिति रहेगी. सैलरी मिलने में थोड़ी देरी हो तो बिल्कुल भी न घबरायें. सप्ताह अन्त में थोड़ा ध्यान रखें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/c378fc83-3e51-4f81-9e7a-b07801b8497e/9_dhanu_rashifal_2023_photos.jpg)
धनु साप्ताहिक राशिफल
दूर के संबंधियों से आपको शुभ सन्देश मिलेंगे. व्यवसाय में आपके पास काम की अधिकता रहेगी. अनावश्यक झंझटों के कारण कुछ उदास हो सकते हैं. निकट दूरी की यात्रा करते समय सावधानी रखें. छोटे बच्चों की परवरिश में ध्यान दें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c3db1a98-b352-4f23-bb3f-058b29cea378/10_makar_rashifal_2023_photo.jpg)
मकर साप्ताहिक राशिफल
दूर के संबंधियों से आपको शुभ सन्देश मिलेंगे. व्यवसाय में आपके पास काम की अधिकता रहेगी. अनावश्यक झंझटों के कारण कुछ उदास हो सकते हैं. निकट दूरी की यात्रा करते समय सावधानी रखें. छोटे बच्चों की परवरिश में ध्यान दें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2ab7dda0-d34c-4867-a456-6d32a809a9ad/11_kumbh_rashifal_2023_photos.jpg)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
अपने सभी कर्तव्यों को आप ईमानदारी से निभायेंगे. घर के सभी सदस्य आपसे प्रेम पूर्वक व्यवहार करेंगे. शुगर का स्तर सामान्य रहे इसका ध्यान रखें. लेन-देन के मामलों में धोखा खा सकते हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ? 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/91b7cf2e-de62-4e04-8ae5-297e090e4a13/12_meen_rashifal_2023_photos.jpg)
मीन साप्ताहिक राशिफल
व्यस्तता के बावजूद परिवार के लिये समय अवश्य निकालें. सभी कारोबारी फैसले आपको स्वयं लेने चाहिये. किसी के दबाव और बहकावे में आने से बचें. पढ़ाई के दौरान मन थोड़ा अशान्त रहेगा. कृषि कार्यों में आपको अत्यधिक धन खर्च करना पड़ेगा.