![Naagin 6: गिरती टीआरपी ने 'नागिन 6' का बिगाड़ा सारा खेल, होगा ऑफ एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/4c7303af-c25f-47ed-b224-85ccf8a3965b/ekta_kapoor_naagin_6.jpg)
तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6 जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. यही वह शो है जिसने तेजस्वी को घर-घर में मशहूर नाम बना दिया और आज उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
![Naagin 6: गिरती टीआरपी ने 'नागिन 6' का बिगाड़ा सारा खेल, होगा ऑफ एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/0a697e1a-be4e-4144-9eec-32b96dde8226/tejasswi_prakash6.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले खबर थी कि खराब टीआरपी रेटिंग के कारण शो फरवरी के बीच में ऑफ-एयर होने वाला था. हालांकि बाद में शो को मार्च तक और फिर बाद में इस महीने तक बढ़ा दिया गया.
![Naagin 6: गिरती टीआरपी ने 'नागिन 6' का बिगाड़ा सारा खेल, होगा ऑफ एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3d901b68-e236-4acf-b0c0-fecec198635c/tejasswi_prakash3.jpg)
अब खबरें है कि एकता कपूर का शो नागिन 6 ऑफ एयर हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी एपिसोड इस वीकेंड 9 जुलाई को टेलीकास्ट किया जाएगा. गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स इसे बन्द करने जा रहे है.
![Naagin 6: गिरती टीआरपी ने 'नागिन 6' का बिगाड़ा सारा खेल, होगा ऑफ एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/209e120f-ac85-4b4f-85f6-10a5bb7db5e7/tejasswi_prakash.jpg)
कहा जा रहा है कि नागिन 6 की जगह अपकमिंग शो नीरजा लेने वाला है. बता दें कि तेजस्वी प्रकाश शो में प्रार्थना की भूमिका निभाती है और इसके हर एक एपिसोड का 2 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.
![Naagin 6: गिरती टीआरपी ने 'नागिन 6' का बिगाड़ा सारा खेल, होगा ऑफ एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/12e6128c-1d83-4b92-b14b-64338b53636d/tejasswi_prakash4.jpg)
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के घर में ही थी जब एकता कपूर ने उन्हें अगली ‘नागिन’ बनाने का फैसला किया था. ग्रैंड फिनाले में इसकी घोषणा की गई थी.
![Naagin 6: गिरती टीआरपी ने 'नागिन 6' का बिगाड़ा सारा खेल, होगा ऑफ एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2ee5c211-a8f1-45f4-bcd5-ed5b4e4a8629/tejasswi_prakash5.jpg)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो तेजस्वी, करण कुंद्रा को डेट कर रही है. दोनों की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी थी. फैंस ोक उनकी क्यूट जोड़ी काफी पसन्द आती है.