17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 10:52 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : श्रावणी मेला को लेकर बाबानगरी में 15 नो एंट्री जोन चिह्नित, ऑटो- टोटो के जाने पर भी रोक

Advertisement

श्रावणी मेला में यातायात व्यवस्था सुचारू हो, इसको लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में 15 नो एंट्री जाेन घोषित किये गये हैं. इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को छोड़कर नो-एंट्री जोन में ऑटो व टोटो (ई-रिक्शा) को भी चलने नहीं दिया जायेगा. वहीं, श्रद्धालु की गाड़ियों के लिए भी चार पड़ाव बनाये गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवघर, आशीष कुंदन : चार जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला 2023 के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. मेला क्षेत्र में 15 नो एंट्री जाेन घोषित किये गये हैं. नो-एंट्री जोन में ऑटो व टोटो (ई-रिक्शा) को भी चलने नहीं दिया जायेगा. नो-एंट्री जोन में जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास वाले वाहन ही चल सकेंगे. वहीं, बिना पास वाली गाड़ियों में इमरजेंसी सेवा वाले वाहन जैसे अग्निशमन, तेल टैंकर, पानी टैंकर, एंबुलेंस व पीसीआर आदि के चलने की अनुमति रहेगी. साथ ही, चिह्नित स्थलों के अलावे अन्यत्र पार्किंग करने पर गाड़ियों से फाइन भी वसूला जायेगा. इसके अलावे श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए चार वाहन पड़ाव बनाये गये हैं.

शहर में बड़े वाहनों की एंट्री बैन

श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. सभी गाड़ियों के लिए झरना चौक, मंदिर मोड़ से शहीद आश्रम रोड तक जाने के लिए वन-वे होगा. इस वन-वे का प्रयोग बसें नहीं करेंगी. बैजनाथपुर मोड़ की तरफ से आने वाली स्कूल बस, शव वाहन, एंबुलेंस, बाईक, रिक्शा, ठेला, सरकारी वाहनों को छोड़कर सभी गाड़ियां शहीद आश्रम से बायें मुड़कर कुंडा होते हुए आगे जायेगी. दुमका से देवघर आने वाली बस हिंडोलावरन से तपोवन होते हुए चरकीपहाड़ी से कुंडा मोड़ व बस स्टैंड जायेगी. गोड्डा से देवघर आने वाली बसें चौपा मोड़ से बायें मुड़कर हिंडोलावरन, चरकीपहाड़ी, कुंडा मोड़ होते हुए बस स्टैंड जायेंगीं. देवघर बस स्टैंड से खुलने वाली बसें गोड्डा-दुमका जाने के लिए कुंडा शहीद आश्रम रोड, बैजनाथपुर होते हुए जायेंगीं. गिरिडीह व जसीडीह जाने वाली बसें पुराना कुंडा थाना मोड़, कोरियासा बाइपास, परमेश्वर चौक होकर जायेंगी. गिरिडीह व जसीडीह द्वारा देवघर जाने वाली बसें रोहिणी मोड़, रोहिणी, परमेश्वर चौक, कोरियासा बाइपास, सारवां मोड़ होते हुए बस स्टैंड तक जायेंगीं.

ऐसे चलेगी मैक्सी व ऑटो

जसीडीह-देवघर रूट की ऑटो रिक्शा थाना मोड़ से अंदर जाकर नेताजी रोड साइबर थाना के आगे जायेंगी. साइबर थाना के आगे एलआइसी ऑफिस तक सड़क के किनारे बायीं ओर पार्क होगी व एलआइसी मोड़ से निकलकर जसीडीह तक जायेगी. मोहनपुर-देवघर रोड की ऑटो व मैक्सी अपने निर्धारित स्टैंड पानी टंकी के समीप व ट्रेकर स्टैंड से खुलकर मंदिर मोड़ होते मोहनपुर जायेगी. मोहनपुर से आने के क्रम में शहीद आश्रम मोड़ होते कुंडा होते हुए स्टैंड जायेगी. सारवां-देवघर रूट के ऑटो रिक्शा की पार्किंग सर्राफ स्कूल के दोनों तरफ होंगी, जो कुंडा होते हुए चलेंगी. जसीडीह से सभी ऑटो रिक्शा नये चिह्नित स्थल पर पार्क होगी.

Also Read: देवघर में क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे फेज के निर्माण के लिए होगा MoU, झारखंड हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी

रात 10:30 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश करेंगे मालवाहक ट्रक

मालवाहक सभी ट्रक अपने-अपने नो-एंट्री प्वाइंट से रात 10:30 बजे के बाद शहर में प्रवेश करेगी. माल खाली कर उक्त सभी ट्रक सुबह सात बजे के पहले शहर से बाहर चले जायेंगे. ट्रेन रैक के ट्रक टावाघाट से बायें देवपुरा, रिखिया रोड, मोहनपुर, चौपा मोड़ होते हुए रात 10:30 बजे से सुबह सात बजे तक चलेंगे.

स्थानीय बसों को भी पास निर्गत करेगा जिला प्रशासन

स्थानीय बसों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जायेगा, ताकि स्थानीय बसों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो. देवघर से दुमका-बासुकीनाथ जाने के रास्ते मंदिर मोड़ के समीप किसी भी प्रकार के वाहनों का पड़ाव पूर्णत: वर्जित रहेगा. हरिहरबाड़ी में कोई गाड़ी नहीं लगे, यह यातायात प्रभारी सुनिश्चित करेंगे. क्लब ग्राउंड में ऑटो रिक्शा का पड़ाव कराया जायेगा. इसके लिए वहां पुलिस की ड्यूटी रहेगी.

इनरूटों पर होगी नो-एंट्री

– टावर चौक से आजाद चौक

– आजाद चौक से बड़ा बाजार

– आजाद चौक से शिक्षा सभा चौक

– शिक्षा सभा चौक से लक्ष्मीपुर चौक

– लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा चौक डोमासी गली

– होटल सीता से श्मसान घाट होते शिवगंगा तक संपूर्ण बीएन झा पथ

– जलसार रोड से सनवेल बाजार होते शिवगंगा तक

– होटल भारती से मानसिंघी तक

– मानसिंघी से मंदिर तक

– हरिहरबाड़ी शयनशाला गली

– सत्संग चौक से सर्कुलर रोड समाहरणालय, डीसी व डीडीसी आवास तक

– भरभुरा मोड़ व उसके आसपास का क्षेत्र

– पालिका बाजार

Also Read: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, रेलवे स्टेशनों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

श्रद्धालु वाहनों के ये हैं चार पड़ाव

1. परित्राण मेडिकल कॉलेज पड़ाव स्थल

2. कोठिया पड़ाव स्थल

3. बाघमारा पड़ाव स्थल : चकाई मोड़, बांका, सुलतानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए और

4. चरकीपहाड़ी पड़ाव स्थल : गोड्डा, भागलपुर, दुमका एवं गिरिडीह, सारठ, सारवां की ओर से आने वाली वाहनों के लिए पड़ाव.

श्रद्धालु वाहनों के पांच प्रवेश बिंदु

– चकाई की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए टावाघाट मोड़

– बांका, सुल्तानगंज की ओर से आने वाले वाहनों का कोठिया मोड़

– गोड्डा, भागलपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए चौपा मोड़ से हिंडोलावरन

– दुमका की ओर से आने वाले वाहनों के लिए हिंडोलावरन

– सारठ-सारवां की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कोरियासा बाइपास रोड और

– गिरिडीह की ओर से आने वाली वाहनों के लिए कोरियासा मोड़.

वाहनों की रूटलाइन

– चकाई मोड़ से आने वाली वाहन टावाघाट से बायें मुड़कर परित्राण मेडिकल कॉलेज, कोठिया व बाघमारा स्टैंड में पार्क होगी

– बांका सुलतानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियां दर्दमारा होते हुए परित्राण मेडिकल कॉलेज, कोठिया व बाघमारा स्टैंड में पार्क होगी

– गोड्डा-भागलपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां चौपामोड़, हिंडोलावरन होते हुए चरकीपहाड़ी मैदान में पार्क होगी

– दुमका की ओर से आनेवाली गाड़ियां हिंडोलावरन होते हुए चरकीपहाड़ी मैदान में पार्क होगी

– गिरिडीह की तरफ से आने वाली गाड़ियां कोरियासा मोड़ से दायें मुड़कर हथगढ़ मैदान होते पुराना कुंडा थाना मोड़ से हिंडोलावरन के रास्ते चरकीपहाड़ी में पार्क होगी.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: बाबा बैद्यनाथ पर अरघा सिस्टम से ही होगा जलाभिषेक, शीघ्रदर्शनम कूपन का रेट तय, जानें कितना

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें