![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d8e58b49-e16c-409a-8e94-ff2b6b08599a/Khunti_prabhat_khabar_samman.jpg)
Prabhat Khabar Pratibha Samman: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले खूंटी के होनहार विद्यार्थियों को प्रभात खबर ने रविवार को सम्मानित किया. प्रभात खबर की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि एसपी अमन कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने सभी होनहारों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/216f4131-d5e9-413c-912b-11fe625dd0c0/Student_khunti.jpg)
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी सुबह नौ बजे से ही टाउन हॉल में एकत्रित होने लगे. सुबह में हुई बारिश के बावजूद काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए. उनके साथ अभिभावक और शिक्षक भी समारोह में पहुंचे. श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के रिया कुमारी, रागिनी कुमारी, पार्वती मुंडरी, अंजली मुंडू और अशोक टूटी ने विद्यार्थियों का पंजीयन करने में सहयोग किया. पंजीयन के बाद मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं, श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू, सहयोग विलेज के अनाथ बच्चे, पटेल बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.
![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/85c975ab-54c1-4556-b0ef-bcd239ad37b5/khunti_DC.jpg)
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि विद्यार्थियों को अगर कुछ बड़ा करना हो, तो सबसे पहले अपना विजन तैयार करें. समय का अनुपालन करेंगे तब आपका मार्ग खुलते जाएंगे. आज खूंटी से कस्तूरबा की बच्चियां आईआईटी में जा रही हैं. जिला प्रशासन द्वारा कालामाटी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक माहौल बनाने का प्रयास किया गया. आईआईटी में जाने के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ेगी. इसके लिए अपने बेसिक को मजबूत करना होगा.
![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/66b504a9-a693-462c-ac3c-302e947c5396/khunti_student.jpg)
डीसी ने कहा कि कहा कि टॉपर और नन टॉपर में बहुत अंतर नहीं होता है. खूंटी में आईआईटी और नीट की तैयारी करायी जायेगी. कौशल विकास पर भी बच्चों की तैयारी करायी जायेगी. मैं खूंटी के बच्चों को 2025 तक आईआईटी और नीट में उत्तीर्ण होता देखना चाहता हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि जिले में बालू के अवैध उत्खनन पर रोक कैसे लगे इसपर योजना तैयार कर रहे हैं.
![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/f76be96f-bbb6-45be-a104-2c14c59daa49/khunti_SP.jpg)
वहीं, एसपी अमन कुमार ने कहा कि सफलता महज एक यात्रा है. बच्चों को हर क्षेत्र में लगातार मेहनत करनी होगी. बच्चों के आगे बढ़ने के लिए उनके सामने वजह होना चाहिये. सभी विषय पर विद्यार्थियों को मोटिवेट होना होगा. लक्ष्य का पीछा करते रहना है. एसपी ने आईपीएस बनने की कहानी बताते हुये कहा कि बच्चे मिलकर मेहनत करें. अपने आप को और बेहतर बनायें. आप मेहनत करते रहें फल अवश्य मिलेगा. सफलता एक चुनौती है. इसे हासिल करें. उन्होंने कई दोहों से भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने प्रभात खबर द्वारा आयोजित समारोह की प्रशंसा की.
![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/b3ace36a-494e-43bc-8f81-db902d51d425/sponsor_khunti.jpg)
प्रतिभा सम्मान समारोह में अमेटी यूनिवर्सिटी से कनिका ठाकुर, गोल से शुभम कुमार, श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत, पटेल बीएड कॉलेज से विक्की गुप्ता, सहयोग विलेज के निदेशक मंजीत कुमार सिंह, डालमिया सीमेंट से तकनीकी हेड के रवि कुमार, सेल यूनिट हेड चंदन विश्वकर्मा उपस्थित रहे. वहीं, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल खूंटी, जिला निबंधन कार्यालय खूंटी, अमरेश कुमार, जिला पुलिस ने भी सहयोग किया.
![Photos: खूंटी में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए होनहार, डीसी बोले- विजन तैयार करें स्टूडेंट्स 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/20918ba3-af6b-4634-8e5c-54796279a0a3/Chandan_Khunti.jpg)
समारोह का संचालन प्रभात खबर के तोरपा प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने किया. समारोह को सफल बनाने में प्रभात खबर के कर्रा प्रतिनिधि सगीर अहमद, रनिया प्रतिनिधि भूषण कांसी, विपुल जायसवाल, अनुज कुमार ने सहयोग किया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रभात खबर के इंवेंट से सुकल्याण और प्रभात खबर खूंटी ब्यूरो चीफ चंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे.