ICC ODI World Cup Qualifiers 2023 Points Table: भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं और बाकी 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में श्रीलंका ने ओमान पर बड़ी जीत दर्ज कर उनसे नंबर-1 का ताज छीना, वहीं दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने यूएई को रौंदकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. जबकि ग्रुप ए में वेस्टइंडीज की टीम टॉप पर कब्जा जमाए हुए है.
श्रीलंका ने ओमान के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत से श्रीलंका की टीम ने नेट रन रेट में बड़ा इजाफा करते हुए ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. श्रीलंका का नेट रन रेट 4.220 का है जो ग्रुप-बी की अन्य टीमों से काफी बेहतर है. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने भी यूएई पर 111 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस हार के बाद यूएई की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 से बाहर होने वाली अधिकारिक रूप से पहली टीम बन गई है. वहीं स्कॉटलैंड इस जीत के बाद 1.140 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.
ग्रुप-बी से फिलहाल सुपर-6 में पहुंचने वाली टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान लग रही है जिनके 4-4 अंक है. आयरलैंड अगर अपने अगलो दो मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो समीकरण पूरी तरह से बदल सकते हैं.
![World Cup Qualifiers 2023 Points Table: ओमान को हराकर श्रीलंका पहुंची टॉप पर, टूर्नामेंट से बाहर हुई ये टीम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/16144795-1757-433a-9c28-06f3f504f43d/cwc_qualifier_group_a__1_.jpg)
ग्रुप-ए का शुक्रवार को कोई मुकाबला नहीं खेला गया. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज की टीम टॉप पर है. वहीं टॉप-3 में उनके साथ जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीमें हैं. इस ग्रुप से इन्हीं तीनों टीमों की संभावनाएं सुपर-6 में पहुंचने की है.
![World Cup Qualifiers 2023 Points Table: ओमान को हराकर श्रीलंका पहुंची टॉप पर, टूर्नामेंट से बाहर हुई ये टीम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/972560b9-f0d0-4c07-91e1-388057d595b1/cwc_qualifier_group_a.jpg)
आपको बता दें कि दोनों ही ग्रुप से टॉप-3 टीमों को सुपर-6 में जगह मिलेगी. जिसमें एक ग्रुप की टीम को दूसरे ग्रुप की अन्य तीन टीमों के खिलाफ मैच खेलने होंगे. इसके बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा.
Also Read: IND vs WI: ‘चेतेश्वर पुजारा बने बलि का बकरा’, टीम चयन पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- बाकी भी तो फ्लॉप रहे