![अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुके ये एक्टर्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/336ac83d-1cc8-452e-a7d3-25f50804d34e/nawaz_avneet__1_.jpg)
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर-स्टारर ‘टीकू वेड्स शेरू’ आज रिलीज हो गई. अपने से 21 साल छोटी एक्ट्रेस को नवाज़ुद्दीन ने किस किया, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.
करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि रियल लाइफ में करीना एक्टर से 15 साल छोटी है.
![अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुके ये एक्टर्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/37f67677-2a01-4559-a729-cbdb00e6c715/big_b_tabu.jpg)
अमिताभ बच्चन औऱ तब्बू की मूवी चीनी कम आपको याद होगी. फिल्म में और असल जिंदगी में दोनों की उम्र में काफी अन्तर है.
![अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुके ये एक्टर्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/6349725e-a8e1-4596-bc80-06d21d2d533e/Manushi_Chhillar.jpg)
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर में नजर आए है.उम्र की बात करें तो दोनों में 29 साल का अन्तर है, लेकिन फिर भी फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसन्द आई थी.
![अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुके ये एक्टर्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/58f063d2-664c-4aca-afc4-bb21a1d6b637/video.jpg)
अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू के समय एक्ट्रेस किंग खान से 20 साल छोटी थी.
![अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुके ये एक्टर्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/01db543a-3bf7-4e93-9cdb-a4a94cee16b0/salman_disha_news.jpg)
सलमान खान औऱ दिशा पाटनी ने फिल्म राधे में साथ में काम किया था. फिल्म में दोनों ने रोमांस किया था. हालांकि दोनों के बीच उम्र में 27 साल का फासला है.
![अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुके ये एक्टर्स, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/957792ba-01f1-4767-b66d-2856ab4501b9/nasurdin_vidya_news.jpg)
द डर्टी पिक्चर में नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन के बीच कई सारे रोमांटिक सीन है. दोनों के रोमांस ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओऱ खींचा था. दोनों के बीच 28 साल का ऐज गैप है.