22.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:07 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

JEE Advanced : लखीसराय का गौरव बिहार टॉपर, पटना का विवस्वान सेकेंड और गया का गुलशन बना थर्ड टॉपर

Advertisement

आइआइटी गुवाहाटी ने रविवार को जेइइ एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें गुवाहाटी जोन का प्रदर्शन खराब रहा. टॉप 100 में गुवाहाटी जोन से मात्र एक स्टूडेंट शामिल हुए हैं. जोन में भी बिहार के स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है. पहले स्थान पर विवस्वान ऑल इंडिया 80 रैंक हासिल कर गुवाहाटी जोन के टॉपर बने.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) ने रविवार को (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) जेइइ-एडवांस्ड 2023 के रिजल्ट जारी कर दिया. लखीसराय के गौरव कुमार (दिल्ली जोन) ऑल इंडिया 51 रैंक लाकर बिहार के स्टेट टॉपर बने हैं. पटना के विवस्वान सव्यसाची ऑल इंडिया 80 रैंक हासिल कर गुवाहाटी जोन टॉपर रहे हैं और बिहार के सेकेंड स्टेट टॉपर बने हैं. ऑल इंडिया 122 रैंक हासिल कर गया के मानपुर के गुलशन कुमार थर्ड स्टेट टॉपर रहे हैं. गुलशन ने दिल्ली जोन से परीक्षा दी थी.

ऑल इंडिया 131 रैंक लाकर बांका के आर्यन देवेश (दिल्ली जोन) चौथे टॉपर रहे हैं. ऑल इंडिया 145 रैंक के साथ पटना के यशस्वी राज गुवाहाटी जोन के सेकेंड टॉपर और बिहार के पांचवें स्टेट टॉपर बने हैं. रक्षिक दास (ऑल इंडिया रैंक : 355) को गुवाहाटी जोन में तीसरा, अनुभव साह (ऑल इंडिया रैंक : 398) को चौथा और वैभव सिंह (ऑल इंडिया रैंक : 575) को पांचवां स्थान मिला है.

लड़कियों में गुवाहाटी ज़ोन से अक्षरा ने किया टॉप 

वहीं, लड़कियों में गुवाहाटी जोन से दरभंगा की अक्षरा (ऑल इंडिया रैंक: 1238) टॉपर रही हैं. खास बात यह है कि अक्षरा ने नीट 2023 में सफलता हासिल की है. उसे नीट में 720 में 610 अंक आये हैं. स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी (वीसी रेड्डी) ने 360 में से 341 अंक लाकर टॉप किया है. वहीं, हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री 298 अंक प्राप्त करके लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं.

जेइइ एडवांस्ड में 43773 सफल, गुवाहाटी जोन से 2395 सफल

आइआइटी गुवाहाटी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 1,89,744 स्टूडेंट्स ने जेइइ एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, परीक्षा में 1,89,372 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें से 43773 स्टूडेंट्स सफल हुए. गुवाहाटी जोन का प्रदर्शन खराब रहा है. इस जोन में 2395 स्टूडेंट्स मात्र सफल हुए हैं. टॉप 100 में गुवाहाटी जोन से मात्र एक स्टूडेंट शामिल हैं. हालांकि इस जोन में भी बिहार के स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है. आइआइटी गुवाहाटी ने जेइइ एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है.

आइआइटी गुवाहाटी ने किया था परीक्षा का आयोजन

इस साल परीक्षा का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी ने किया था. आइआइटी जेइइ-एडवांस्ड के दोनों पेपर की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 43,773 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं. वहीं, इस साल 13 विदेशी उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 155 अप्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआइ) भी परीक्षा में सफल हुए हैं. यह परीक्षा चार जून को हुई थी. रैंक सूची में शामिल करने के मानदंड को लेकर आइआइटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के रूप में होगी. उम्मीदवारों के विषयवार अंक और कुल अंकों की गणना के आधार पर उन्हें रैंक सूची में शामिल किया जायेगा.

जोन वाइज सफल छात्र

  • हैदराबाद – 10432 स्टूडेंट्स

  • दिल्ली – 9290 स्टूडेंट्स

  • बॉम्बे – 7957 स्टूडेंट्स

  • खड़गपुर – 4618 स्टूडेंट्स

  • कानपुर – 4582 स्टूडेंट्स

  • रुड़की – 4499 स्टूडेंट्स

  • गुवाहाटी – 2395 स्टूडेंट्स

13 विदेशी छात्र भी सफल

जेइइ एडवांस्ड 2023 के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेश कराया, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Also Read: विपक्षी दलों की बैठक पर बोले बीजेपी सांसद- ये सत्ता के भूखे लोगों का गठबंधन, पीएम मोदी का नहीं कर सकते मुकाबला
टॉप टेन में हैदराबाद के छह स्टूडेंट्स शामिल

टॉप टेन में हैदराबाद जोन के छह स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, आइआइटी रुड़की के दो और आइआइटी दिल्ली जोन के दो स्टूडेंट्स शामिल हैं.

ये हैं टॉप टेन

  • वी चिदविलास रेड्डी (आइआइटी हैदराबाद जोन)

  • रमेश सूर्य थेजा (आइआइटी हैदराबाद)

  • ऋषि कालरा (आइआइटी रुड़की)

  • राघव गोयल (आइआइटी रुड़की)

  • ए वेंकट शिवराम (आइआइटी हैदराबाद)

  • प्रभव खंडेलवाल (आइआइटी दिल्ली)

  • बी अभिनव चौधरी (आइआइटी हैदराबाद)

  • मलय केडिया (आइआइटी दिल्ली)

  • एन बालाजी रेड्डी (आइआइटी हैदराबाद)

  • वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (आइआइटी हैदराबाद)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें