26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 12:17 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में लू का कहर: भागलपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ने तोड़ा दम, प्रदेश में 6 और लोगों की मौत

Advertisement

बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सूबे में पिछले दो दिनों से गर्मी का सितम इस कदर बढ़ा है कि दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. लू की चपेट में आकर फिर से आधा दर्जन लोगों की जान गयी है. भागलपुर में एक रेल यात्री ने प्लेटफॉर्म पर दम तोड़ दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में गर्मी का सितम जारी है. लू लगने से 24 घंटे के दौरान प्रदेश केअलग-अलग इलाकों में छह लोगों की मौत हो गयी. गोपालगंज में लू से तीन लोगों की जान चली गयी. भागलपुर व मुंगेर में भी लोगों की जान गयी है.

- Advertisement -

बिहार में भीषण गर्मी, भागलपुर में प्लेटफॉर्म पर यात्री की मौत

बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. आसमान आग उगल रहा है. सूबे में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक हो चुका है. वहीं रोजाना लोग इस गर्मी की चपेट में आकर प्राण त्याग रहे हैं. गर्मी की चपेट में आकर आधा दर्जन लोगों की मौत बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में हो चुकी है. भागलपुर के घोघा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भीषण गर्मी से यात्री की मौत हो गयी.

इंटरसिटी पकड़ने आए यात्री का टूटा दम

घोघा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर ट्रेन के इंतजार में बैठे एक यात्री की अचानक मौत हो गयी. घटना दोपहर लगभग पौने चार बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्री सन्हौला से लगभग 3:30 बजे पसीने से लथपथ परेशान अवस्था में प्लेटफॉर्म पर आया और यात्री सीट पर बैठ गया. कुछ देर के बाद 3:40 के आसपास अप इंटरसिटी एक्सप्रेस आयी और वह चढ़ने का प्रयास तक नही कर पाया. वह अचानक सीट पर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में रात में भी चलेगी लू, पटना में अब 24 जून तक बंद रहेंगे स्कूल..
मुंगेर में भी गयी जान

सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची तथा मृतक के बैग से मोबाइल निकालकर परिजनों से बात की, तो मृतक की पहचान मुंगेर जिले के शादीकपुर के मनोज पोद्दार (50) के रूप में हुई. मृतक के भाई सुनील पोद्दार ने बताया कि भैया काम से सन्हौला गये थे. इंटरसिटी से मुंगेर आने वाले थे. वहीं मुंगेर के हवेली खड़गपुर के मंझगांय गांव में 55 वर्षीय उमेश चौधरी की मौत लू लगने से हो गयी.उमेश चौधरी भगवती स्थान के पुजारी थे.

बांका में लू की चपेट में आने से पांच लोगों की स्थिति गंभीर, भागलपुर रेफर

बांका में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. भीषण गर्मी व लू की चपेट में आने से अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के पांच लोगों की स्थिति गंभीर हो गयी. सभी को भागलपुर रेफर किया गया. लू का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर पड़ा. जानकारी के अनुसार पूरनचक के अधिकलाल मंडल (90), बल्लीकित्ता के दिनेश प्रसाद लाल की पत्नी पूनम देवी (65), भरको के मंटू सिंह की पत्नी पावनी देवी, चिरैया के कैलाश मिश्रा की पत्नी सरोजिनी देवी (60) व मकदुमा के श्याम सुंदर साह (60) की स्थिति लू की चपेट में आने से गंभीर हो गयी है. जिनको स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

रेफरल प्रभारी डॉ सुनील चौधरी ने कहा कि लू लगने के बाद बुखार आना, उल्टी व चक्कर आना आदि इसके लक्षण हैं. लू के प्रकोप से बचने के लिए कोई भी लोग बिना किसी काम के घर से नहीं निकलें. यदि आवश्यक हो तो भरपेट पानी पीकर ही घर से निकलें. उन्होंने कहा कि घर से निकलने से पूर्व छाता या गमछा लेकर सिर को ढंक लें. अस्पताल में मरीजों के लिए सारी व्यवस्थाएं मौजूद है.

Published By: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें