Vastu Plant for Home: हिंदू धर्म और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध रहा है. हमारे धर्म में अनेक पेड़-पौधों को देवताओं के रूप में पूजा जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को घर में लगाने की मनाही है. इससे सुख का नाश होता है. ये पौधे आय और उन्नति में बाधक बनते हैं. आइए जानते हैं घर में भूलकर भी कौन से पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए.
घर में इमली के पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. इसलिए इसे घर के अंदर या सामने नहीं लगाना चाहिए. कपास का पौधा देखने में सुंदर लगता है लेकिन इस पौधे को कभी भी अपने घर में न लगाएं. कपास का पौधा घर में अशुभता लाता है. इससे धन, दु:ख और कष्ट की हानि होती है.
![Vastu Plant For Home: घर में न रखें ये पौधे, परिवार में हो सकती है परेशानी.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/3900dc83-3640-4ab2-9fcf-c1515fdd4f02/image___2023_06_08T143746_982.jpg)
बोन्साई देखने में सुंदर होते हैं. उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. लेकिन बोनसाई का पौधा आपके घर में होना बहुत हानिकारक हो सकता है. बोन्साई का पौधा उन्नति के मार्ग को रोकता है.
मेंहदी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इसके साथ ही इसका इस्तेमाल हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. मेंहदी की खुशबू से वातावरण महक उठता है, लेकिन घर में मेहंदी का पौधा लगाने से काफी नुकसान हो सकता है. रोजमेरी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.
![Vastu Plant For Home: घर में न रखें ये पौधे, परिवार में हो सकती है परेशानी.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/aa9cb004-d4f4-4c5a-adaf-6fe526a731f0/image___2023_06_08T143646_471.jpg)
वास्तु नियमों के अनुसार कभी भी घर के अंदर या बाहर कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. घर के आसपास कांटेदार पौधे होने से भी काफी नुकसान होता है. बबूल के पौधे घर को बर्बाद कर सकते हैं. घर में कलह और कलह पैदा करता है, धन के प्रवाह को रोकता है, और उन्नति के मार्ग को अवरुद्ध करता है.
(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)