13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 04:31 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बेगुसराय: अगलगी में 36 घर जले, दो लोग झुलसे, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Advertisement

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में मनोज तांती के घर से आग की लपटें उठीं. पछिया हवा में उठी आग की लपटों ने कुछ ही देर में वार्ड- 2 एवं 03 स्थित घरों को अपने चपेट में ले लिया. इसी चपेट में मनोज तांती एवं रंजीत तांती की दो गायें भी झूलस गयीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगुसराय: समसा के करैटांर के लिए मंगलवार (अमंगल) मनहूस साबित हुआ. दिन के दोपहर भीषण अगलगी का कहर टूट पड़ा. इस दौरान लगभग तीन दर्जन लोगों के आशियाने आग की भेंट चढ गयी. प्रखंड क्षेत्र की सबसे बड़ी त्रासदी कही जा रही है. इसमें दो गायों, बकरियों के साथ साथ घर मकान, आवश्यकता के सामान, राशन, नकदी, जेवर, जेवरात, कपड़ा, बर्तन, साइकिल, टेबुल-कुर्सी, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में मनोज तांती के घर से आग की लपटें उठीं. पछिया हवा में उठी आग की लपटों ने कुछ ही देर में वार्ड- 2 एवं 03 स्थित घरों को अपने चपेट में ले लिया. इसी चपेट में मनोज तांती एवं रंजीत तांती की दो गायें भी झूलस गयीं. कोकाय तांती के पांच बकरियों के झुलसने की बात अग्निपीड़ितों ने बतायी. वहीं दो व्यक्तियों के आंशिक झुलसने की भी खबर है.

- Advertisement -

कैसे लगी आग किसी को पता नहीं चला

इनमें कुलदीप साह के पुत्र राजेश साह तथा रंजीत तांती की पत्नी पंकज देवी हैं. उनका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. बताया गया है मनोज तांती के घर से कैसे आग लगी इसका कोई पता नहीं चल रहा है जबकि घर वालों ने बताया कि घर में कोई नहीं थे. फिर आग कैसे लगी. अग्निपीड़ितों में अमरेश तांती,जवाहर तांती,बीरजू तांती, गोपाल तांती, पंकज तांती, सिकन्दर तांती, सुबोध तांती, रंजीत तांती,आजो तांती,कोकाय तांती,अकलू तांती,विजय तांती,सैनी तांती, रामचंद्र तांती, मनोहर तांती,संजय तांती,अजय तांती,हकरु तांती,पंकज साह,बुटाय साह,चमरु साह,रामाशीष साह, मुकेश साह,अमीर साह,गरीब साह,बबलू साह,सिन्टू कुमार, वासुदेव साह, दिलीप साह,बीरजू साह,नथुनी तांती, दिलखुश तांती,छतरी तांती,उदय तांती, कपिल देव साह आदि के फूस, खपरैल,एस्बेस्टस एवं छत के घरों में आग लगी. लोगों की चीख पुकार से पूरे टोले में अफरा तफरी मची थी.लोग चाहकर भी अपने घरों एवं उसमें रखे कपड़े,अनाज व अन्य सम्पत्ति को बचा नहीं पा रहे थे. रंजीत तांती की पत्नी पंकज देवी दहाड़ मर कर रो रही थी. ग्रामीणों के अथक प्रयास व तीन अग्निशमन दस्ते ने मिलकर आग पर काबू पाया.

Also Read: औरंगाबाद: रात में मां के साथ सो रही युवती का शव सुबह घर से एक किलोमीटर दूर मिला, इलाके में हरकंप
मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन 

घटना की जानकारी मिलते बखरी एसडीओ सौरभ कुमार सन्नी, बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय,अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव, राजस्व अधिकारी धनश्री बाला, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार,संजीव कुमार,नावकोठी थाना के सब इंस्पेक्टर खामश चौधरी,बखरी थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान पहुंचकर घटना का जायजा लिया. एसडीओ ने प्रशासनिक स्तर पर राहत सामग्री एवं पोलीथिन चादर वगैरह उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार,सरपंच बाबू साहब कुंवर, पंचायत समिति सदस्य रंजीत महतो,गौतम गोस्वामी , भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रामशंकर पासवान, राजेंद्र शर्मा,पूर्व प्रमुख विद्यानंद महतो, मनीष कुमार, रणवीर कुमार,राजदेव महतो, सीताराम पासवान ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया तथा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें