![एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/dd7b1f23-0476-4201-b119-ac917c255bf1/NIRF_College_Ranking_2023_West_Bengal_Jharkhand.jpg)
नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 जारी कर दी है. एनआईआरएफ की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर इसकी लिस्ट जारी की गयी है. आइए, जानते हैं कि झारखंड, बंगाल के कितने इंस्टीट्यूट्स को इस लिस्ट में जगह मिली है. मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों में आईआईएम कोलकाता को चौथा स्थान मिला है, जबकि जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई को 9वां स्थान मिला है.
![एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/eb597b8f-7bfe-435c-9a33-5d3eced913b4/NIRF_College_Ranking_2023_West_Bengal_Jharkhand__1_.jpg)
तकनीकी शिक्षण संस्थानों की बात करें, तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को आईआईटी रूड़की से बेहतर रेंकिंग मिली है. आईआईटी खड़गपुर को 7वीं रैंक मिली है.
![एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d17583a7-6dd3-47c3-9751-42c0e99fd41a/NIRF_College_Ranking_2023_West_Bengal_Jharkhand__2_.jpg)
कॉलेजों की बात करें, तो कोलकाता के दो कॉलेजों को एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में शामिल किया गया है. कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज को 5वीं रैंक मिली है, जबकि इसी शहर में स्थित राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज को 8वीं रैंक मिली है.
![एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/90e43b98-4d94-41cf-8006-378b06bcbc23/NIRF_College_Ranking_2023_West_Bengal_Jharkhand__3_.jpg)
देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेजों की बात करें, तो देश के 5 बड़े संस्थानों की रैंकिंग जारी की गयी है, जिसमें चौथा स्थान कोलकाता के द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज को मिला है.
![एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/71b0c0e3-5d3f-47d9-bdf5-d0fbfc030204/NIRF_College_Ranking_2023_West_Bengal_Jharkhand__4_.jpg)
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में 5 रिसर्च इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है. इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर को 5वीं रैंक मिली है. अन्य चार रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बांबे शामिल हैं.
![एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/9f468ad6-1a0a-4dcd-a06e-c9ed08c1aab8/NIRF_College_Ranking_2023_West_Bengal_Jharkhand__5_.jpg)
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले संस्थानों की सूची में भी बंगाल के एक संस्थान को शामिल किया गया है. आईआईटी खड़गपुर को. इस लिस्ट में आईआईटी खड़गपुर तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर आईआईटी रूड़की, दूसरे नंबर पर एनआईटी कालीकट है.