![Lpg Cylinder सिर्फ 500 रुपये में देगी सरकार, अशोक गहलोत देंगे राजस्थान की जनता को सौगात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/660f03ab-d7f5-44be-9828-4f86d40679f0/ashok_gehlot.jpg)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. राजस्थान में सोमवार से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme) के तहत लोगों को सस्ता सिलेंडर मिलेगा. राज्य के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जायेगा.
![Lpg Cylinder सिर्फ 500 रुपये में देगी सरकार, अशोक गहलोत देंगे राजस्थान की जनता को सौगात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/6a224e62-4797-464d-b741-db1efa9230df/ashok_gehlot_lpg_schem.jpg)
जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बटन दबाते ही 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देंगे. गहलोत इस मौके पर 10 लोगों से संवाद भी करेंगे.
![Lpg Cylinder सिर्फ 500 रुपये में देगी सरकार, अशोक गहलोत देंगे राजस्थान की जनता को सौगात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/30d96b60-af21-47c7-99fe-e2ffd5aa7591/lpg.jpg)
क्या है इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना : जानकारी के मुताबिक, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राज्य सरकार ने 76 लाख उपभोक्ताओं को महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है. केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ-साथ बीपीएल श्रेणी के परिवार इसके लिए पात्र हैं.
![Lpg Cylinder सिर्फ 500 रुपये में देगी सरकार, अशोक गहलोत देंगे राजस्थान की जनता को सौगात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/3b3712cb-cbe8-4712-bf44-f1ff1af656d2/rajasthan_lpg.jpg)
राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वालों के लिए लाभार्थी शिविरों का आयोजन किया गया है. इनमें से अब तक 48.63 लाख परिवारों का पंजीकरण हो चुका है.
![Lpg Cylinder सिर्फ 500 रुपये में देगी सरकार, अशोक गहलोत देंगे राजस्थान की जनता को सौगात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/a75fb1e4-61bc-494f-8368-be6c58c683b4/rajasthan_lpg_price.jpg)
बैंक खाते में आएगी रकम : जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण के बाद गैस कंपनियों से प्राप्त लेन-देन के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों के खाते में महीने में दो बार फंड ट्रांसफर का प्रावधान किया गया है.