![The Kerala Story: 40 घंटे तक अदा शर्मा ने नहीं पिया था पानी, इस तरह एक्ट्रेस बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण' 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/642f292e-7780-471f-a3ab-aa5e8768745c/adha5.jpg)
एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. अदा ने फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्ण की भूमिका निभाई है, जो केरल की रहने वाली होती है.
![The Kerala Story: 40 घंटे तक अदा शर्मा ने नहीं पिया था पानी, इस तरह एक्ट्रेस बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण' 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/77d476c9-3c9c-4e03-88ff-0e2f37145ba2/adha1.jpg)
शालिनी उन्नीकृष्ण बनने के लिए अदा शर्मा ने काफी कड़ी मेहनत की थी. इस बारे में खुद उन्होंने खुलासा किया. अपनी बीटीएस फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बताया कि, ऐसे फटे फटे होठों का राज… माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डिहाइड्रेट रही.
![The Kerala Story: 40 घंटे तक अदा शर्मा ने नहीं पिया था पानी, इस तरह एक्ट्रेस बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण' 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/31ab3e89-e5fc-4b9c-98c4-e537d0fa34e3/adha2.jpg)
अदा शर्मा ने आगे लिखा, गद्दे को गिरने का अभ्यास करने के लिए रखा गया था … लेकिन हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया. घुटनों और चिला हुआ कोहनी लेकिन उफ्फ सब इसके लायक है.
![The Kerala Story: 40 घंटे तक अदा शर्मा ने नहीं पिया था पानी, इस तरह एक्ट्रेस बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण' 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/86d2c73f-85b3-46a2-946c-2a0877fd6686/adha4.jpg)
अदा शर्मा की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस उनकी डेडिकेशन की तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आपकी मेहनत अविश्वसनीय है. एक यूजर ने लिखा, आपकी मेहनत रंग लाई.
![The Kerala Story: 40 घंटे तक अदा शर्मा ने नहीं पिया था पानी, इस तरह एक्ट्रेस बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण' 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/389712bf-9332-4dd0-a57a-27ab08426ce5/adha6.jpg)
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित केरल स्टोरी को दर्शकों और आलोचकों दोनों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. फिल्म तीन महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ब्रेमवाश किया जाता है और बाद में एक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है.
![The Kerala Story: 40 घंटे तक अदा शर्मा ने नहीं पिया था पानी, इस तरह एक्ट्रेस बनी 'शालिनी उन्नीकृष्ण' 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/57c6cff2-d1e3-4d18-a7a0-87f2d0bed2f9/adha7.jpg)
अबतक फिल्म द केरल स्टोरी ने 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और दर्शक इसे काफी पसन्द कर रहे है. बता दें कि फिल्म काफी विवादों में रही है.