![Whatsapp के ये फीचर्स मचाएंगे धमाल, जानें यूजर्स के लिए कैसे होंगे फायदेमंद 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/8878638d-dd2d-4c9c-b8c4-5a34df3beb4d/whatsapp_privacy_feature__1_.jpg)
WhatsApp Upcoming Features: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह प्लैटफॉर्म हमारी मदद करता है अपने दोस्तों और करीबी लोगों से जुड़े रहने में. शुरूआती दौर में जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसमें काफी लिमिटेड फीचर्स दिए जाते थे लेकिन, समय के साथ ही इसमें काफी बदलाव किये गए और कई जबरदस्त फीचर्स को भी जोड़ा गया. इन फीचर्स की वजह से ऐप को इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदल गया. सामने आयी जानकारी के मुताबिक अब कंपनी इसमें और कई फीचर्स को जोड़ने की तयारी में है. तो चलिए इन अपकमिंग फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
![Whatsapp के ये फीचर्स मचाएंगे धमाल, जानें यूजर्स के लिए कैसे होंगे फायदेमंद 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/3676a51c-c93f-40c2-a234-2702a8218eb9/whatsapp_upcoming_feature__1_.jpg)
यूजर प्राइवेसी के लिए जुड़ेगा नया फीचर: यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक यूनिक यूजरनेम फीचर को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपन अकाउंट के लिए एक अलग यूजरनेम का चुनाव कर सकेगा. यह फीचर आपको सेटिंग पर प्रोफाइल मेन्यू में यूजरनेम के साथ दिखाई दे सकता है. जानकरी के लिए बता दें यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट के फेज पर है.
![Whatsapp के ये फीचर्स मचाएंगे धमाल, जानें यूजर्स के लिए कैसे होंगे फायदेमंद 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/86eaecb7-59b6-4e42-a08b-718e54d6b92c/whatsapp_feature_new__1_.jpg)
मैसेज एडिटिंग फीचर: कई बार हमारे द्वारा भजे गए मैसेज में गलतियां रह जाती है. ऐसे समय में हमें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी जल्द ही प्लैटफॉर्म पर एडिट मैसेज फीचर को जोड़ने वाली है. इस फीचर की मदद से यूजर भेजे हुए मेसेज को एडिट कर सकेंगे.
![Whatsapp के ये फीचर्स मचाएंगे धमाल, जानें यूजर्स के लिए कैसे होंगे फायदेमंद 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/617fedc7-f864-4eb0-a470-08a8fd564ce3/whatsapp_news__1_.jpg)
अब पासवर्ड याद रखना होगा आसान: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर पासवर्ड रिमाइंडर फीचर को भी जोड़ने की तैयारी में हैं. इस फीचर की मदद से यूजर अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पासवर्ड को वेरिफाई कर सकेगा. यह फीचर उस समय काम में आएगा जब यूजर अपना सेट किया हुआ पासवर्ड भूल जाता है.
![Whatsapp के ये फीचर्स मचाएंगे धमाल, जानें यूजर्स के लिए कैसे होंगे फायदेमंद 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9eec77bb-ac2e-4771-847b-2fbf956106d7/whatsapp_feature.jpg)
सेटिंग पेज में होगा बदलाव: व्हाट्सऐप यूजर्स को अब बिल्कुल नया सेटिंग इंटरफेस देखने को मिल सकता है. कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है. यह फीचर भी अभी डेवलपमेंट फेज पर है.
![Whatsapp के ये फीचर्स मचाएंगे धमाल, जानें यूजर्स के लिए कैसे होंगे फायदेमंद 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/d3e07d29-1da1-4976-8cfc-09b262ea6955/whatsapp_new_feature_news__1_.jpg)
गूगल मीट जैसे ही मिलेगा फीचर: मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये पता चला है कि कंपनी अब प्लैटफॉर्म पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने सामने वाले के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे.