26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:57 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान, रक्तदान के साथ समागम का समापन

Advertisement

गुरु घर की परंपरा के अनुसार सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने भाई जगजीत सिंह जी बबीहा को गुरु घर का सरोपा भेंटकर सम्मानित किया. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने स्त्री सत्संग सभा, सेवादारों समेत सभी श्रद्धालुओं का इस समागम को सफल बनाने के लिए अभिनंदन किया

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रविवार को सुबह 10:30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. इसके साथ ही दो दिवसीय समागम का समापन हो गया. मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.

पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन दीवान की शुरुआत सुबह 10:30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा “जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवै………एवं “तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भिखारी जिओ…….” शबद गायन से हुई. स्थानीय रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों ने “नानक तिस जन को सदा नमस्कार……… ” एवं ” सतगुरु की सेवा सफल है………….” शबद गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथावाचन कर साध संगत को गुर इतिहास से रूबरू कराया और गुरु अर्जुन देव जी महाराज की महिमा का बखान करते हुए उन्हें शहीदों का सरताज एवं शांति का पुंज बताते हुए कहा कि गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती. इसीलिए उन्हें शहीदों का सरताज कहा गया है.

Also Read: वीर सावरकर जयंती: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संसद भवन में दी श्रद्धांजलि, बीजेपी नेताओं ने किया नमन

गुरु घर की परंपरा के अनुसार सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने भाई जगजीत सिंह जी बबीहा को गुरु घर का सरोपा भेंटकर सम्मानित किया. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने स्त्री सत्संग सभा, सेवादारों समेत सभी श्रद्धालुओं का इस समागम को सफल बनाने के लिए अभिनंदन किया एवं इसी तरह गुरुघर की सेवा से जुड़े रहने को कहा. गुरुघर के सेवक पवनजीत सिंह खत्री ने दोनों दीवानों का यूट्यूब के चैनल मेरे साहेब पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया. दीवान समाप्ति के बाद सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया. सत्संग सभा के बसंत काठपाल के नेतृत्व में सभा द्वारा मीठे जल एवं शरबत की छबील भी लगाई गई. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि मौके पर समाज के दसवीं एवं बारहवीं के सीबीएसई और आईसीएससी के टॉपरों आंचल अरोड़ा, नमन पपनेजा, इशिता बेदी एवं आकांक्षा घई को गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. गुरुघर के सेवक मनीष मिढ़ा ने साध संगत को समाज के दस से चौदह वर्ष की उम्र के पंद्रह से बीस बच्चों को गुरुनानक सेवक जत्था से जुड़ने की जानकारी दी.

Also Read: नमो क्रिकेट कैंप: 1 जून से तराशी जाएंगी रांची की क्रिकेट प्रतिभाएं, ट्रायल में आज 50 बच्चे चयनित

इस मौके पर गुरुनानक ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर लगाया गया. इस शिविर में आठ महिलाओं एवं सत्ताइस पुरुषों समेत कुल 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. यह शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया. डॉ एस.के.झा, मोहसिन, राजा, गौतम, रईस, शंकर तथा गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, सागर गिरधर, जयंत मुंजाल, रौनक ग्रोवर, कशिश नागपाल, विशेष काठपाल, करण अरोड़ा, पीयूष थरेजा, हर्षित बजाज, चंचल ग्रोवर, ऋषभ शर्मा, विनीत खत्री, पीयूष मिढ़ा, इनिश काठपाल, अमन सचदेवा, गीतांशु गांधी, गीतांशू तेहरी, अमन डाबरा, छोटू सिंह समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें