![लखनऊः फिल्म 'भारतीयन्स' जल्द होगी रिलीज, एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से है भरपूर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/e68da773-f5e5-44ab-a381-5b2cfbe2f99e/243ce71e-7555-4360-8dcb-ee924e2ac8b7.jpg)
लखनऊः बॉलीवुड में इन दिनों देशभक्ति फिल्मों का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. एक बार फिर निर्माता शंकर नायडू अदुसुमिल्ली दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहे हैं. दर्शकों के लिए असरदार और आश्चर्यजनक सिनेमा प्रस्तुत करने वाले निर्माता शंकर नायडू अदुसुमिल्ली अपनी आगामी फिल्म ‘भारतीयन्स’ को लेकर काफी उत्साहित हैं.
![लखनऊः फिल्म 'भारतीयन्स' जल्द होगी रिलीज, एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से है भरपूर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/8d17010d-f573-4591-8490-b4a17edc23b9/d4e1ec87-35d6-4cda-86a8-1b48fff22471.jpg)
फिल्म भारतीयन्स के मुख्य कलाकार
फिल्म भारतीयन्स हिंदी फिल्म दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें निरोज़ पुचा के साथ सुभा रंजन, सोनम थेंडुप बरफुंगपा, समायरा संधू, पेडेन ओ नामग्याल और राजेश्वरी चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
![लखनऊः फिल्म 'भारतीयन्स' जल्द होगी रिलीज, एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से है भरपूर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/4edd687d-deae-485a-8d78-ecbc86d6851e/28ee5c60-f4a7-4797-9d78-dd56fcf301ac.jpg)
फिल्म भारतीयन्स का पहल लुक
दरअसल फिल्म भारतीयन्स का पहला लुक 2022 की शुरुआत में जारी किया गया था. यह फिल्म देशभक्ति है. इस फिल्म की कहानी में सभी भावनात्मक तत्व हैं जो दर्शकों को अपने देश गर्व महसूस कराएं. भारतीयन्स फिल्म प्यार, एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से भरपुर है.
![लखनऊः फिल्म 'भारतीयन्स' जल्द होगी रिलीज, एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से है भरपूर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/160f86db-ea5a-4568-83a2-895b3ba5c9a2/bb22c86b-176b-4cd7-abe7-c94b2cbc930b.jpg)
निर्माता शंकर नायडू ने क्या कहा
फिल्म निर्माता डॉ. शंकर ने भारतीयन्स के बारे में कहा इस फिल्म के निर्माण के पीछे प्राथमिक कारण दर्शकों को एक शक्तिशाली कहानी बताना था. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक साधारण व्यक्ति एक योद्धा में बदल सकता है ताकि देश की रक्षा की जा सके. पड़ोसी देश चीन सबसे बड़ा खतरा है जो जमीन पर कब्जा करना चाहता है और भारत का नक्शा बदलना चाहता है. आपको बताते चलें फिल्म भारतीयन्स जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल अभी फिल्म की डेट जारी नहीं किया गया है. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.