![पटना का व्यास नगर पार्क 31 मई से आम लोगों के लिए शुरू होगा, बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए होगा ओपन जिम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/3d2c700e-0a80-49d4-9cbb-55d63b28a580/23pat_66_23052023_2.jpg)
पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित व्यास नगर के पास खाली पड़ी जमीन पर पटना पार्क प्रमंडल की ओर से डेढ़ महीने में एक पार्क तैयार किया गया है. इसका नाम व्यास नगर पार्क रखा गया है. यह पार्क करीब छह हजार वर्गफुट में फैला है. पार्क बनकर तैयार हो चुका है और इसी महीने की 31 तारीख से इसका इस्तेमाल आम लोग कर सकेंगे.
![पटना का व्यास नगर पार्क 31 मई से आम लोगों के लिए शुरू होगा, बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए होगा ओपन जिम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a0c53e97-b4d6-45b0-bb42-e83793015b1d/23pat_65_23052023_2.jpg)
पार्क में बच्चों से लेकर बड़े लोगों का ख्याल
डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि जिस जगह पर पार्क बनाया गया है, उस जगह पर पहले कुछ भी नहीं था. करीब चार कट्ठा जमीन में बने इस पार्क में बच्चों से लेकर बड़े लोगों का ख्याल रखा गया है. इस पार्क को अगले आठ दिनों में आम लोगों के लिए खोला जायेगा.
![पटना का व्यास नगर पार्क 31 मई से आम लोगों के लिए शुरू होगा, बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए होगा ओपन जिम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/2d505a54-e391-422e-bd18-47e5ed03f2c4/23pat_64_23052023_2.jpg)
बच्चों के लिए झूले, तो बड़ों के लिए ओपन जिम
इस पार्क में जहां आम लोगों के सुबह-शाम टहलने के लिए वाकिंग ट्रैक बनाया गया है और बैठने के लिए बेंच भी लगाये गये हैं. इसमें बच्चों के लिए झूले, गार्डन स्लाइडर, मेरी गो राउंड, टिक टैक टो गेम आदि की व्यवस्था है. पार्क के एक छोटे से हिस्से में ओपन जिम का सेटअप तैयार किया गया है. पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाये गये हैं.
![पटना का व्यास नगर पार्क 31 मई से आम लोगों के लिए शुरू होगा, बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए होगा ओपन जिम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/6fd5808f-a14e-4d76-ac63-aadac8312c9f/23pat_68_23052023_2.jpg)
पार्क में एंट्री को लेकर कोई शुल्क तय नहीं
गर्मी के समय में आम जगहों में पार्क खुलने का समय के आधार पर यहां भी पार्क खुलने और बंद होने का समय तय किया जायेगा. फिलहाल सुबह 5:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक समय तय करने की बात की जा रही है. वहीं अभी तक पार्क में एंट्री को लेकर कोई शुल्क तय नहीं किया गया है.
![पटना का व्यास नगर पार्क 31 मई से आम लोगों के लिए शुरू होगा, बच्चों के लिए झूले, बड़ों के लिए होगा ओपन जिम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/0046939f-f9ef-4b77-a34e-4e453d1e2dbb/23pat_67_23052023_2.jpg)