![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/6058895d-8d4b-4503-80b7-7b54b10aecdf/rinku_singh_kkr_vs_lsg.jpg)
Rinku Singh, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में शनिवार (20 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) को एक रन से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने केकेआर को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कोलकाता की टीम इस हासिल करने में नाकाम रही. वहीं, इस मुकाबले में केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबजाी फैंस की धड़कने बढ़ाई.
![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/046b4641-3612-44f6-8670-b8c14e00cfbd/rinku_singh_kkr_vs_lsg__3_.jpg)
रिंकू सिंह ने एक समय लगभग बाजी पलट दी थी और केकेआर को हारा हुआ मैच जिता ही दिया था. आखिरी दो ओवर में जब केकेआर को जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी. तो रिंकू ने सबसे पहले नवीन उल हक को निशाने पर लिया और उनके ओवर से 20 रन बटोरे. रिंकू ने इस दौरान हैट्रिक चौके के साथ एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा.
A breathtaking finish to a sensational encounter! 🔥@LucknowIPL clinch a victory by just 1 run after Rinku Singh's remarkable knock 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/7X1uv1mCyL #TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/umJAhcMzSQ
![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/5e113282-eec0-4792-8494-770226729683/rinku_singh_kkr_vs_lsg__1___1_.jpg)
मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी. आखिरी ओवर में यश ठाकुर की पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा ने एक रन लेकर स्ट्राइक रेट रिंकू को दी, उसके बाद अगली गेंद वाइड रही. फिर रिंकू ने दो गेंदें डॉट खेली. यश ने एक और गेंद वाइड गेंद फेंकी, जिसके चलते अब केकेआर को आखिरी तीन गेंदों पर 18 रनों पर जरूरत थी.
![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/06ba4b9e-236f-41de-9473-195f95362111/rinku_singh__7_.jpg)
फैंस एक बार फिर रिंकू से गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले की तरह कमाल का इंतजार करने लगे. उस मैच में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जिताया था. यहां तो सिर्फ तीन छक्के चाहिए थे. रिंकू सिंह ने भी ओवर की चौथी गेंद डीप-मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर फैंस की उम्मीदों को जगाये रखा. अब केकेआर को दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे.
![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/5d550d5f-2e0b-4d4d-8d27-0635062dfa9f/rinku_singh_kkr_vs_lsg__2_.jpg)
यश ठाकुर ने अगली गेंद वाइड यॉर्कर फेकी जिसपर रिंकू चौका ही बटोर पाए. यानी मैच की अंतिम गेंद पर केकेआर को 8 रन बनाने था, जो नामुमकिन सा था. हालांकि. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शानदार तरीके से मैस फिनिश किया. वहीं, लखनऊ इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया.
![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/45b8bf76-907a-44ac-b961-32875aa0871f/rinku_singh_kkr_vs_lsg__1_.jpg)
रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और चार छक्के जड़े. रिंकू के अलावा केकेआर के लिए ओपनर जेसन रॉय ने भी 28 गेंदों पर 45 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं, लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट चटाकए. कोलकाता की टीम 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रहकर इस सीजन का सफर समाप्त किया.
![Photos: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी Lsg की सांसे और फिर आखिरी ओवर में... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/7461d2f8-61b7-4756-946b-0c3da72277a0/rinku_singh_ipl_2023.jpg)
रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. 25 साल के रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले. इस सीजन में कोलकाता की ओर से रन-चेज के दौरान रिंकू ने 7 पारियों में 152.50 की औसत और 174.28 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए.
Also Read: IPL Playoffs: सुपर संडे पर होगा डबल धमाल, 3 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, जानें पूरा समीकरण