![रांची के इस इलाके में पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं लोग, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/786be8f8-79f3-4d5b-9e64-235428e9b7cb/water2.jpg)
Water Problem in Ranchi: राजधानी रांची के लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. समस्या इतनी गंभीर है कि लोग दिन के बदले आधी रात में पानी के लिए निकल रहे है. दरअसल, यह तस्वीर है जगन्नाथपुर क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी का. यहां के लोग पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं.
![रांची के इस इलाके में पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं लोग, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/3eeedbea-6f96-45f2-afaa-7714c658837e/water1.jpg)
यहां के लोग रात दो बजे से ही मौसीबाड़ी स्थित गोलचक्कर के पास लगे स्टैंड पोस्ट से पानी भरने के लिए लाइन में लग जाते हैं. रात के तीन बजे यहां सप्लाई पानी का नल खुलता है और चार बजे बंद हो जाता है. इस दौरान जिसे जितना पानी मिला, उतने में ही गुजारा करना पड़ता है. यहां 24 घंटे में सिर्फ एक बार रात तीन बजे सप्लाई पानी आता है. इस कारण लोगों को रतजगा करना पड़ता है.
![रांची के इस इलाके में पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं लोग, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/4d953440-a525-470b-8188-425cb6c029d5/water3.jpg)
यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है. इस इलाके में पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. बताया जाता है कि यह समस्या सालों से बनी हुई है. लेकिन, इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. इस कारण हमलोग रोज रात में पानी के लिए लाइन लगते हैं. यहां के लोग पूरी तरह से सप्लाई पानी पर ही निर्भर हैं. इलाके में कुछ चापानल हैं, लेकिन वह भी खराब है.
![रांची के इस इलाके में पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं लोग, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/ca5517af-750e-41b0-b094-0099b1a70595/water4.jpg)
यहां के लोगों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या को लेकर फरियाद लगाई है. इलाके में डीप बोरिंग कर टंकी लगाने का मांग और चापानल की व्यवस्था की मांग भी की है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. जिससे यहां के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
![रांची के इस इलाके में पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं लोग, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/8a16b398-6319-4f39-a027-e975d317e7f3/water5.jpg)
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह एक महिला अपने दोनों हाथ में हांडी लिए पानी लेने के लिए जा रही है. रात लोगों के लिए सोने का समय होता है लेकिन इस तस्वीर को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के लोग अपनी नींद खराब कर पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं.
![रांची के इस इलाके में पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं लोग, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/5b730cb5-2eb7-479b-9752-c0ae394c0d0d/water7.jpg)
भीष्ण गर्मी में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इस इलाके में ऐसा हाल इसीलिए है क्योंकि यहां पानी का सप्लाई टाइम पर नहीं हो पाता है. जिसके कारण लोगों को रात में जगकर पानी लाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं.