Summer vacation: देशभर में समर वेकेशन शुरू हो गया है. अगर आप अपनी फैमली और फ्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यूपी के इन जगहों पर जरूर जाएं. उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं जहां देश विदेश से लोग आते हैं. इन्ही में से एक जगह है यूपी का आगरा. गर्मी की छुट्टी में लोग ताजमहल का दीदार करने आते हैं. आइए जानते हैं आगरा में घूमने की जगह कहां-कहां है.
![Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान, आगरा के इन जगहों पर जरूर करें विजिट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/4da2ca79-7fc4-43c0-916b-8fb0644cd83e/52eaed3a-8a95-41ee-95dc-1f0963a5b730.jpg)
अगर आप समर वेकेशन (summer vacation) में आगरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो चीनी का रोजा जरूर जाएं. इसे शाहजहां के वजीर शुक्रुल्लाह शीराजी अफजल खां ‘अल्लामी’ ने 1639 में बनवाया था. इस मकबरा में नीले रंग के टाइल लगे हैं. जो अपनी चमक के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. फिलहाल अभी यहां के टाइल्स निकल गई हैं.
![Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान, आगरा के इन जगहों पर जरूर करें विजिट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/6d383b47-39d2-4892-8948-ca2366994227/a58bd9cd-6d13-479f-9218-ff60c9a401e3.jpg)
आगरा का बुलंद दरवाजा घूमने के लिए काफी मशहूर है. आगरा में घूमने की जगहों में से एक है बुलंद दरवाजा. इस दरवाजा को सम्राट अकबर ने गुजरात पर अपनी जीत हासिल करने की याद में 1602 में बनवाया था. इस दरवाजे के पूर्वी टॉर्न पर फ़ारसी में शिलालेख देखने को मिलेगा. यह दरवाजा 42 सीढ़ियों के ऊपर बना है. यह दरवाजा 53.63 मीटर ऊंचा और 35 मीटर चौड़ा है. इसे लाल बलुआ पत्थर से बनवाया गया है. समर वेकेशन के लिए यह जगह घूमने के लिए काफी फेमस है.
![Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान, आगरा के इन जगहों पर जरूर करें विजिट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/3ceb9768-79ca-499c-bfa4-094fbc36abbf/sikandra_kila_agra.webp)
उत्तर प्रदेश के आगरा में अगर आप समर वेकेशन मनाने आ रहे हैं तो अंगूरी बाग जरूर जाएं. इस बाग को शाहजहां ने 1637 में बनाया था. यहां पर शाहजहां अपनी रानियों के आराम और नहाने के लिए बनवाया था. इसके साथ ही यहां पर अंगूरों का बड़े बाग हैं. जो घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.
![Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान, आगरा के इन जगहों पर जरूर करें विजिट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/c5becc62-5773-40cb-a336-633192dc283c/437133c4-5f59-46fa-9864-163d069ab283.jpg)
यूपी में ताजमहल के अलावा आगरा का किला भी घूम सकते हैं. इस किले की खासियत यह है कि ये बलुआ पत्थरों से बना है. इसे मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया है. यह किला सन 1654 में बनवाया गया था. यह किला लाल किले से काफी मिलता है. समर वेकेशन पर घूमने के लिए यह सबसे अच्छा प्लेस है.
![Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में अगर घूमने का बना रहे हैं प्लान, आगरा के इन जगहों पर जरूर करें विजिट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/dff92b42-b9ea-4bd9-afa9-381579c4cc57/sikandra_kila_agra.jpg)
आगरा में सिंकदरा किले की खासियत यह है कि, इसके फाटकों, मकबरों और लाल बलुआ पत्थर से डिजाइन किया गया है. इस किले का डिजाइन पूरी दुनिया में फेमस है. इस किले में महान सम्राट अकबर का मकबरा है. हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. गर्मी की छुट्टी मनाने यहां लोग आते हैं.