13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 03:37 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का देश करेगा अनुकरण, रांची में बोले केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Advertisement

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. आजादी का शताब्दी वर्ष तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए प्रत्येक नागरिक को पांच प्रण लेने को कहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: यह बिल्कुल अपने तरह का नया प्रयोग है. रांची में हुये इस प्रयोग का अनुकरण अब पूरा देश करेगा. सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के आइडिया को लेकर संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के सासंद संजय सेठ की प्रशंसा की है. यह बातें केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहीं. श्री मेघवाल रविवार को तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. आजादी का शताब्दी वर्ष तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए प्रत्येक नागरिक को पांच प्रण लेने को कहा. इसमें एक प्रण विरासत का संरक्षण भी है. सांस्कृतिक महोत्सव विरासत के संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल है. विरासत और विकास के बीच समन्वय बनाते हुये हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है और यह मंत्र प्रधानमंत्री ने दिया है जिस पर हम सभी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं. रविवार को महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिन था. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस समारोह का समापन हुआ.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऐसे आयोजन से संस्कृति के संरक्षण के साथ साथ प्रतिभा को निखरने का अवसर भी प्रदान करता है. इस आयोजन के जरिये कई प्रेरणादायी प्रस्तुति कलाकारों ने दी. इसे हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा श्री अन्न का उत्पादन झारखंड में हो इस दिशा में सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए सांसद संजय सेठ को बधाई दी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता है. संस्कृति और संस्कार लोगों को एकजुट करने का काम करता है. सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर सांसद संजय सेठ ने कला संस्कृति के संरक्षण की दिशा में सराहनीय काम किया है.

पूर्व मंत्री सह विधायक अमर बाउरी ने कहा कि यह अनूठा कार्यक्रम है. इससे कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा. वर्तमान राज्य सरकार के स्तर से कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है. इसलिए कलाकारों के लिए यह कठिन दौर है. ऐसे में यह आयोजन कलाकारों में उत्साह भरने का काम करेगा. सासंद संजय सेठ ने स्वागत भाषण में इस आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जब इस आयोजन की रूप रेखा तैयार की गयी थी, उस समय यह उम्मीद नहीं थी कि इस आयोजन को इतना व्यापक समर्थन और सहयोग मिलेगा, लेकिन जिस तरह इस आयोजन में जनभागीदारी रही, उससे हम सभी का मनोबल बढ़ा है. सासंद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा है. इस आयोजन में 2683 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की. इसके पहले सासंद खेल महोत्सव में रांची संसदीय क्षेत्र से पांच हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सांसद ने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव में सफल 60 प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए जल्द ही आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में सबकी सक्रिय भागीदारी जरूरी है. प्रधानमंत्री के आदेश पर कला संस्कृति के साथ पर्यावरण को लेकर जागरूकता आये. इस पर भी विशेष तौर पर फोकस किया गया है. मौके पर विधायक समरी लाल, पूर्व सांसद महेश पौद्दार, पद्मश्री मुकुंद नायक, मधु मंसूरी, अशोक भगत, विनय जायसवाल, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मीनाक्षी शर्मा, गार्गी मलकानी, अजय मलकानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

मंत्री ने भी गाया गाना, आओ प्रण करें

समापन समारोह में केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने स्वरचित गीत की प्रस्तुति दी.

आओ प्रण करें

बढ़ाओ भारत का स्वाभिमान

जैसे योग में भारत ने विश्व पहचान बनायी है. हर क्षेत्र में भारत को विश्व गुरू बनाना है

धरती को माता कहते और चंदा को मामा, धरती मां को सुरक्षित करके भारत को भव्य बनाना है.

आओ प्रण करें

खचाखच भरा सभागार, कलाकारों की प्रस्तुति पर झुमे लोग

रांची का आर्यभट्ट सभागार खचाखच भरा हुआ था. स्थिति यह थी कि सभागार में लोगों के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सी लगानी पड़ी. अवसर था तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह का. कलाकार रजत आनंद ने ‘दमादम मस्त कंलदर, अली का पहला नंबर, पेश कर समां बांधा. इस पर उपस्थिति लोग झूम उठे. दर्शक दीर्घा से वन्स मोर की आवाज गूंजी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें