21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:28 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Career in Dance: डांस सीखने का मौका दे रहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जानें यहां सबकुछ

Advertisement

आप अगर डांसिंग के शौकीन हैं और खुद को इस कला में माहिर बनाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद से इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं. डिजिटल वर्ल्ड में ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जो आपको डांस में परफेक्ट बना सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Career in Dance: डांस अब सिर्फ हॉबी बनकर ही नहीं रह गया, बल्कि इस कला ने एक बेहतरीन प्रोफेशन के रूप में पहचान बना ली है. पिछले कुछ वर्षों से टेलीविजन पर आयोजित किये जानेवाले टैलेंट शोज ने इस प्रोफेशन को बढ़ावा देने और लोगों को डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में काफी बड़ी भूमिका निभाई है. ऐसे में अगर आप भी इस कला को बारीकी से सीखना चाहते हैं, तो डिजिटल वर्ल्ड में ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जो आपको डांस में परफेक्ट बना सकते हैं.

- Advertisement -

हममें से ऐसे कई लोग हैं, जो डांस का शौक रखते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्हें डांसिंग सबसे अच्छी हॉबी लगती है, लेकिन वे अच्छा डांस करने के मामले में खुद को कुछ कमजोर पाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेहतरीन डांसर होने के बावजूद विभिन्न प्रकार का डांस सीखने का शौक रखते हैं. आप अगर डांसिंग के शौकीन हैं और खुद को इस कला में माहिर बनाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद से इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं.

डांस विद माधुरी डॉट कॉम

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के ऐसे कई फैंस हैं, जो उनके जैसा डांस करने की ख्वाहिश रखते हैं. इसके लिए माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डांस क्लास से बेहतर भला और क्या हो सकता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डांसविदमाधुरी डॉट कॉम पर आपको भरतनाट्यम, कथक, बॉलीवुड आदि डांस के कई फॉम सीखने को मिलेंगे. इसके अलावा यहां आप लैटिन, बॉलरूम, स्ट्रीट आदि डांस भी सीख सकते हैं. वेबसाइट के अलावा अपने मोबाइल पर डांस विथ माधुरी ऐप डाउनलोड करके आप यहां फेसबुक की तरह प्रोफाइल बना सकते हैं और इस पर अपने डांसिंग वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं.

लर्न टू डांस डॉट कॉम

डांस सीखने का शौक रखनेवालों के लिए इस वेबसाइट पर बहुत कुछ है. यहां आप कई तरह के डांस फॉर्म सीख सकते हैं. खासतौर से बॉलरूम या लैटिन जैसे डांस के शौकीनों को यहां रूंबा, साल्सा, स्विंग, टैंगो एवं चा चा चा के स्टेप्स सीखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा यह साइट आपको हिप हॉप, बैली, बैले, फ्री स्टाइल, आइरिश स्टेप और टैप डांस सीखने में भी मदद करेगी. इस वेबसाइट्स पर उपलब्ध वीडियो को देखकर आप डांस के दौरान अपने कदमों की ताल और टाइमिंग को भी इंप्रूव कर सकते हैं.

डांस क्लासेस डॉट कॉम

इस वेबसाइट पर बॉलरूम एंड लैटिन डांस, हिप हॉप, स्ट्रीट, ब्रेकडांस और साल्सा आदि के वीडियोज और इन्हें सीखने के टिप्स दिये गये हैं. हर डांस फॉर्म के लिए अलग-अलग वीडियोज हैं, जिससे आपको डांस को परफेक्ट करने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, यहां आपको डांस से जुड़े वर्कआउट सीखने का विकल्प भी मिलेगा.

डांस क्लास ऑनलाइन डॉट इन

आप अगर भारतीय डांस सीखना चाहते हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए परफेक्ट है. यहां आपको अलग-अलग भारतीय नृत्य शैली सीखने को मिलेगी. यहां आप इंडियन क्लासिकल, इंडियन फोक या ट्राइबल और वेस्टर्न डांस सीख सकते हैं . बच्चों और युवाओं के लिए यहां सर्टिफिकेट और ऑनलाइन शॉर्ट टर्म डांस कोर्स करने की सुविधा भी है.

डांस का चांस देंगे पॉपुलर एप्स

  • डांसअप : डांसअप एक तरह का ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म है, जहां आप बहुत सारे डांस वीडियो सर्च कर सकते हैं और प्रसिद्ध डांसर्स की परफॉर्मेंस को देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. आप अपने स्किल दिखाने के लिए वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. इस ऐप में एक मोनेटाइजेशन फीचर शामिल है, जिसके माध्यम से आप अपने डांस वीडियो अपलोड कर कुछ पैसे भी कमा सकते हैं.

  • जस्ट डांस नाउ : गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध जस्ट डांस नाउ लोकप्रिय डांस एेप है. यहां डांस गेम के जरिये न सिर्फ डांस सीख सकते हैं, बल्कि डांसकैम फीचर से दोस्तों के डांस को रिकॉर्ड कर उसे सोशल साइट पर शेयर भी कर सकते हैं. इसके अलावा पॉपुलर सांग भी दिये गये हैं, जिन पर आप कहीं भी और कभी भी थिरक सकते हैं.

  • गो डांस : इस ऐप को एप्पल आइट्यून से इंस्टॉल कर सकते हैं. यह यूनिक और एक्साइटिंग डांस ऐप है. आप अपने आइफोन को टीवी से कनेक्ट कर बेस्ट एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. पॉपुलर हिट म्यूजिक पर डांस करते हुए फेसटाइम पोज लेने के ऑप्शन भी हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें