![मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश! पढ़ें अभी की बड़ी खबरें यहां 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2b9120a9-46dd-4ffb-989b-38a9679a20c3/Mallikarjun_Kharge.jpg)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है. चुनावी मैदान पर भाजपा और कांग्रेस अपना पूरा जोर लगाती नजर आ रही हैं. इस बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का आरोप शुरू हो चुका है. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रच रही है. बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उक्त आरोप लगाया है. विस्तृत खबर
![मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश! पढ़ें अभी की बड़ी खबरें यहां 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/aeb8084a-dcbb-422d-8a71-22b5589a0d78/PM_Modi_road_show.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में करीब 26 किलोमीटर लंबा रोड शो की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंगबली की कृपा से लोगों ने पसंद किया हैं. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए पिछले दिनों कर्नाटक के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में कई रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. विस्तृत खबर
![मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश! पढ़ें अभी की बड़ी खबरें यहां 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/7504b7e7-28c6-482e-b5a7-8028c4332065/IAS_Chhavi_Ranjan.jpg)
रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार, PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों के ईडी रिमांड पर देने का आदेश दिया है. साथ ही कहा जा रहा है कि रिमांड की अवधि 7 मई से 12 मई तक रहेगी. जानकारी हो कि ईडी के अधिकारियों ने सेना जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी. लेकिन, अदालत ने उन्हें केवल 6 दिनों की रिमांड सौंपी है. विस्तृत खबर
![मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश! पढ़ें अभी की बड़ी खबरें यहां 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/4b48f460-825d-47da-8d0e-77989d067a26/6d541675-0cbe-4074-9422-26fbb0f90e3b.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई है. राज्य के लोगों को लेकर सीएम ने चिंता जताते हुए, हिंसा प्रभावित मणिपुर में रह रहे बिहारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है. सीएम ने बिहार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि मणिपुर में बात करें. हिंसा प्रभावित इलाके में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा पर नीतीश कुमार परेशान है. दरअसल, सीएम ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से बात करने के निर्देश दिए है. विस्तृत खबर
![मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश! पढ़ें अभी की बड़ी खबरें यहां 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/3211557f-ed51-4684-aeb8-7b7104ea08f8/ee0787ac-0419-4f42-86b8-795458db6ec3.jpg)
उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस दौरान कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है बस में 40 यात्री सवार थे. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान पलट गई. चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्तृत खबर