19.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 11:21 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

यूपी के विकास से परिवारवादी और तमंचावादी परेशान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के निशाने पर विपक्षी दल

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में थे. उन्होंने हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद के प्रत्याशियों के समर्थन में कई जनसभा की. उन्होंने प्रदेश के विकास से परिवारवादी और तमंचावादी परेशान हैं. आपके एक वोट से सुशासन, राष्ट्रवाद और विकास की क्रांति होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश थे. यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिये उन्होंने हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व गाजियाबाद में बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में रैली की. गाजियाबाद में उन्होंने कहा कि जब-जब परिवारवादी जब सत्ता में आते हैं तो तमंचावादी हो जाते हैं. मगर आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

2017 से पहले पश्चिमी यूपी की हालत किसी से छिपी नहीं

सीएम योगी ने गाजियाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी की हालत किसी से छिपी नहीं थी. बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं. महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थीं. व्यापारी वर्ग सिर झुका के इस डर के साथ व्यापार करता था कि कोई उनसे रंगदारी ना मांग ले.

Also Read: UP News: यूपी निकाय चुनाव में हुई गड़बड़ियां, कांग्रेस ने की हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग
सपा, बसपा के शासन में अराजकता का माहौल था

सपा, बसपा के शासन में अराजकता का माहौल था. कोई हज हाउस, तो कोई कब्रिस्तान पर पैसा खर्च करता था. हमने गाजियाबाद में मानसरोवर भवन बनाया है. गाजियाबाद में पूर्वांचल और उत्तराखंड भवन का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. पुलिस रिफॉर्म के तहत पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू किया गया है. गाजियाबाद म्युनिसिपल बोर्ड ने अपना बांड भी जारी किया है.

पिछली सरकारों में अपनी पहचान खो रहा था हापुड़

हापुड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां से कुछ दूरी पर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, जो कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा. वैसे तो हापुड़ की अपनी पहचान रही है. कोई भी भोजन हापुड़ के पापड़ के बगैर पूरा नहीं हो सकता है. इसके बिना भोजन का स्वाद ही फीका पड़ जाता है. पिछली सरकारों में जहां हापुड़ अपनी पहचान खो रहा था, वहीं हमारी सरकार ने हापुड़ को फिर से वैश्विक पहचान दिलायी है.

2017 से पहले का उत्तर प्रदेश था दंगा प्रदेश

गढ़मुक्तेश्वर को एक पवित्र धाम के रूप में विकसित करने के लिए बाबूगढ़ में काम किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली से गाजियाबाद हापुड़ होते हुए मेरठ को जोड़ेगी. 12 लेन एक्सप्रेस वे हाईवे ने दिल्ली से मेरठ की दूरी को उसने सीमित कर दिया है. वर्ष 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था. वहीं आज पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है. देश के सबसे ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश में ही हैं. जब कोरोना कालखंड में अचानक 40 लाख कामगार और श्रमिक उत्तर प्रदेश में आए तो उन्हें प्रदेश की 96 लाख एमएसएमई यूनिट से जोड़ा है.

सपा-बसपा, लोकदल व कांग्रेस ने सोतीगंज की कालिख दी थी

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मई प्रथम स्वातंत्रत्य समर की पावन तिथि है. इसे हम क्रांति दिवस के रूप में मनाते हैं. 11 मई को आपको नगर निकाय चुनाव में भागीदार बनना है. आपका एक वोट नई क्रांति को जन्म देने का है. यह क्रांति सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद की होगी. मेरठ में सपा-बसपा, लोकदल व कांग्रेस ने सोतीगंज की कालिख दी थी. जब आपकी अपनी सरकार आई तो सोतीगंज का कलंक समाप्त हुआ. आज मेरठ में शांति व सौहार्द है.

मेरठ में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय

सीएम ने कहा कि 2017 में भी मेरठ नगर निगम का भाजपा बोर्ड बना होता तो मेरठ भी नई आभा के साथ बढ़ रहा होता. हमने पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी, लेकिन पैसे का सही उपयोग अत्यंत आवश्यक है. मेरठ में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित होने जा रहा है. 1857 के प्रथम स्वाधीनता समर में कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित हुई थी. उसी का परिणाम है कि देश 1947 में आजाद हुआ.

बुलंदशहर के पॉटरी उद्योग ने वैश्विक मंच पर पहचान बनायी

सीएम योगी ने कहा कि बुलंदशहर का सौभाग्य है कि इस जनपद को मां गंगा और मां यमुना दोनों का बराबर सानिध्य प्राप्त होता है. आजादी के आंदोलन में अपने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए यह जनपद जाना जाता है. आज इस जनपद के पॉटरी उद्योग ने वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई है. डबल इंजन की सरकार कल्याण सिंह के नाम पर बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज बनवा रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें