21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:13 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hajj 2023: झारखंड में राज्यस्तरीय हज प्रशिक्षण 3 मई से होगा शुरू, जानें रांची समेत अन्य जिलों का शेड्यूल

Advertisement

Hajj 2023|झारखंड से वर्ष 2023 में हज के लिए कुल 1039 लोगों का चयन किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा 195 लोग रांची से हैं, तो सबसे कम 1 व्यक्ति खूंटी से चुने गये हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hajj 2023: झारखंड में राज्यस्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर (Hajj 2023 Jharkhand State Level Training Camp) 10 मई को रांची में आयोजित किया गया है. इसमें रांची के अलावा खूंटी व सिमडेगा के हज यात्री भी हिस्सा लेंगे. राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हज हाउस में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

- Advertisement -

रांची में ये लोग देंगे हज पर जाने वालों को प्रशिक्षण

रांची में मुफ्ती अनवर कासमी सदस्य, मौलाना मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही सदस्य, सैयद तहजीबुल हसन रिजवी सदस्य और मौलाना सलमान कासमी, काजी उजैर कासमी, मौलाना मंजूर कासमी हज (Hajj Pilgrimage) पर जाने वालों को प्रशिक्षण देंगे.

Also Read: झारखंड: पहली बार हज यात्रा होगी कैशलेस, फॉरेक्स कार्ड से होगा लेनदेन, आजमीन-ए-हज की टेंशन होगी दूर
हज प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक नियुक्त

इसके लिए अलग-अलग प्रशिक्षक नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा संबंधित खादिमुलहुज्जाज सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. कार्यपालक अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी वहां के बारे में जानकारी दी जायेगी, ताकि लोगों को विशेष परेशानी नहीं हो.

किस जिले के लिए कब लगेगा प्रशिक्षण शिविर, तारीख यहां देखें

  • चाईबासा व चतरा में 3 मई को

  • पाकुड़ में 11 मई को

  • कोडरमा, जमशेदपुर, देवघर, जामताड़ा व दुमका के लिए मधुपुर में 7 मई को

  • रामगढ़ व गिरिडीह में 9 मई को

  • लातेहार में 8 मई को

  • लोहरदगा व गुमला के लिए लोहरदगा में 13 मई को

  • गढ़वा में 6 मई को

  • गोड्डा में 13 मई को

  • जमशेदपुर व सरायकेला के लिए जमशेदपुर में 14 मई को

  • धनबाद में 4 व 7 मई को

  • हजारीबाग में 8 मई को

  • रामगढ़ में 11 मई को

  • साहिबगंज में 8 मई को

  • देवघर, जामताड़ा व दुमका के लिए मधुपुर के टाउन हॉल में 12 मई को

  • पलामू के लिए जामा मसजिद छह मुहाना चौक डालटेनगंज में 9 मई को

  • बोकारो के ऑफिसर क्लब बेरमो में 11 मई को

  • गिरिडीह की डुमरी जामा मसजिद में 7 मई को

Also Read: झारखंड के हज यात्रियों के लिए आवेदन शुरू, लेकिन रांची के बजाय इस शहर से भरेंगे उड़ान, जानें डिटेल्स
झारखंड से 1039 लोगों का चयन, सबसे ज्यादा रांची से

झारखंड से वर्ष 2023 में हज के लिए कुल 1039 लोगों का चयन किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा 195 लोग रांची से हैं, तो सबसे कम 1 व्यक्ति खूंटी से चुने गये हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें…

  1. रांची से 195

  2. पूर्वी सिंहभूम से 147

  3. धनबाद से 102

  4. बोकारो से 92

  5. गिरिडीह से 70

  6. हजारीबाग से 69

  7. साहिबगंज से 57

  8. गोड्डा से 35

  9. रामगढ़ से 32

  10. पलामू से 28

  11. देवघर से 26

  12. लोहरदगा से 24

  13. पाकुड़ से 23

  14. चतरा से 23

  15. गढ़वा से 22

  16. पश्चिमी सिंहभूम से 16

  17. कोडरमा से 14

  18. दुमका से 11

  19. जामताड़ा से 11

  20. सरायकेला-खरसावां से 10

  21. लातेहार से 10

  22. गुमला से 08

  23. सिमडेगा से 08

  24. खूंटी से 01

इन राज्यों के हज यात्रियों की संख्या भी जान लें

झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार से 2160, छत्तीसगढ़ से 284, ओडिशा से 388, पश्चिम बंगाल से 2167, उत्तर प्रदेश से 10,840. दक्षिण के राज्य केरल से 4,397 लोगों का हज 2023 के लिए चयन किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली से 1,200 और महाराष्ट्र से 6431 लोगों को इस साल हज करने का मौका दिया जा रहा है. हज यात्रा के लिए लॉटरी से चयन किया जाता है. सभी राज्यों के संभावित हज यात्रियों की सूची भारत सरकार की ओर से जारी कर दी गयी है.

Also Read: Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों के लिए हुए कई बड़े बदलाव, जायरीन अपने साथ ले जा सकेंगे इतना सामान…
मुंबई से उड़ान भरने वालों को देना पड़ रहा सबसे कम पैसा

मुंबई से हज के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों को इस साल सबसे कम 3,76,150 रुपये का भुगतान करना पड़ा है, जबकि गुवाहाटी से जाने वालों को सबसे ज्यादा 4,39,500 रुपये देने पड़े हैं. बेंगलुरु से 3,99,050 रुपये, कोचीन से 3,84,200 रुपये, दिल्ली से 3,88,800 रुपये, हैदराबाद से 3,89,450 रुपये, कोलकाता से 4,14,200 रुपये, लखनऊ से 3,90,350 रुपये, अहमदाबाद से 3,78,100 रुपये और श्रीनगर से हज यात्रा के लिए उड़ान भरने वालों को 4,23,000 रुपये खर्च करने पड़े हैं.

हज पर जाने वालों का पैसा किस मद में खर्च होगा

हज यात्रा पर जाने वाले लोगों से जो पैसे लिये गये हैं, उसमें कहां-कितना खर्च आया है, उसके बारे में भी सरकार की ओर से विस्तार से बताया गया है. बताया गया है कि लोगों को अजीजिया में ठहराया जायेगा. मक्का में उनके ठहरने पर 2500 सऊदी रियाल का खर्च आयेगा, जबकि मदीना में 750 सऊदी रियाल, 8,934.35 सऊदी रियाल अन्य खर्च के रूप में लिये जा रहे हैं. भारतीय मुद्रा में यह राशि 2,52,216.05 रुपये बैठती है. 2100 सऊदी रियाल लोग अपने पास रख सकेंगे, जिसका भारतीय मुद्रा में मूल्य 43,260 रुपये हो जाता है. अन्य बकाया मद में 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. इस तरह यह कुल राशि 2,96,476.05 रुपये बनते हैं. इसके बाद शेष राशि विमान किराये में खर्च होगा.

भारत के 10 शहरों से हज पर जाने वालों का विमान किराया

अहमदाबाद से हज यात्रा के लिए उड़ान भरने वालों के लिए विमान किराया 74,785 रुपये है. बेंगलुरु से 95,705 रुपये, कोचीन से 80,874 रुपये, दिल्ली से 85,457 रुपये, हैदराबाद से 86,129 रुपये, कोलकाता से 1,10,853 रुपये, लखनऊ से 87,008 रुपये, मुंबई से 72,804 रुपये, गुवाहाटी से 1,36,185 रुपये और श्रीनगर से 1,19,672 रुपये विमान का किराया है. इसमें एयरपोर्ट टैक्स व अन्य चार्जेज शामिल हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट कर दिया है कि विमान का किराया अमेरिकी डॉलर के 77.80 रुपये मूल्य के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अगर अमेरिकी डॉलर का मूल्य बाद में बढ़ जाता है, तो उसका भुगतान हज यात्री को करना होगा. अगर उसमें कमी आ जाती है, तो बाकी राशि हज यात्रियों को लौटा दिया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें