![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/8da19ca0-76ff-4b74-917f-11b25f69ead6/mesh_rashi_new.jpg)
मेष: कैरियर में उन्नति होगी.बिजनेस में नयी आर्थिक योजना बनेगी. आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे.अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में कुछ जटिल समस्या का समाधान मिलेगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/7f1ab30e-5a6d-46aa-8c8b-dd84664d1839/vrishabh_rashi.jpg)
वृषभ: नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा.आपकी कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/b2c9a60b-9056-451a-bebd-a3e5ddb3bee4/mithuin_rashi.jpg)
मिथुन: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए स्थानातंरण,पदोन्नति और धनलाभ के योग हैं. विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलने की योग हैं. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/fa8f1eb9-d02f-4bd9-aad9-ab7f14d0eba5/kark_rashi.jpg)
कर्क: वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे. कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने समर्थ होंगे. पर्सनल लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है.नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेंगे.परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग हैं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/5e3d7d19-0ad3-462c-aacb-f95daa7f79d9/singh_rashi.jpg)
सिंह: इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा. गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति रहेगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/edde41ca-b2f0-45f8-843d-621ccae48002/kanya_rashi.jpg)
कन्या: इस सप्ताह बुद्धि-चतुरता से बिगड़ा काम बनेगा.बकाये रकम की प्राप्ति होगी.कैरियर में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.उच्च प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क बढ़ेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6700f403-0006-40f0-9aa3-734e07d7c6d1/tula_rashi_new.jpg)
तुला: बिजनेस में नए प्रोजेक्ट को आरम्भ कर सकते हैं.किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने की संभावना.नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. पर्सनल लाइफ में टेंशन एवं उलझनें दूर होंगी. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/acf866eb-823a-4089-899d-c327139cfbb2/vrishchik_rashi_.jpg)
वृश्चिक: इस सप्ताह आपके कैरियर के हर परिस्थितियों में सुधार होगा. पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा.जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का है.मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/ac5ccb5e-c705-4922-96a4-9b34ea8c0551/dhanu_rashifal.jpg)
धनु: इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उलझनें दूर होंगी.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होंगी. फैमिली लाइफ में सुखद वातावरण रहेगा.आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/92450fa9-ef98-455c-af34-8c4acb5efd00/makar_rashi.jpg)
मकर: कैरियर के क्षेत्र में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा. नये फ्लैट या प्लॉट खरीदने की योजना बनेगी, रुके-हुे बकाये धन की प्राप्ति होगी.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/91f746d4-9849-46d5-b35a-cf7ec902172e/kumbh_rahi.jpg)
कुंभ: कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी. राजकीय एवं सामाजिक मान-सम्मान, पुरस्कार की प्राप्ति होगी. आर्थिक प्रॉब्लम को अपनी सूझ-बूझ से सॉल्व करें. आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी.अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अधूरा काम पूरा होगा.नये वाहन खरीदने का योग है.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (01-07 मई 2023):सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह,जानें Weekly Horoscope 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/d62061b7-8f4c-47f8-bd74-5c3419c40d88/meen_rashi.jpg)
मीन: इस सप्ताह बिघ्न-बाधाओं का निवारण होगा. कैरियर को नई दिशा मिलेगी. पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें. संतान की शिक्षा का विशेष ध्यान रखें.