पटना. किशनगंज के हलीम चौक स्थित परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के निजी आवास पर पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक सम्पति के मामले में छापेमारी कर रही है. साथ ही किशनगंज स्थित उनके कार्यालय सहित लखीसराय में उनके पैतृक आवास, देवघर में फ्लैट में ठिकानों की तलाशी ले रही है. किशनगंज में उनके आवास पर छापेमारी में 80 हजार रुपये कैश, 8 एटीएम कार्ड बरामद, कई बैंक खाते, एलआईसी के बॉन्ड बरामद किए गये है.
प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. उसके बाद जांच में उनके खिलाफ एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला बना. इसके लिए निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया. उसके आलोक में न्यायालय से वारंट निर्गत कर आज एक साथ पांच जगहों पर तलाशी लिया जा रहा है. निगरानी विभाग पटना के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि विकास कुमार जो प्रवर्तन अवर निरीक्षक परिवहन विभाग किशनगंज है उनके खिलाफ निगरानी में परिवाद दिया गया था. जांच किया तो एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला बना. इसके लिए निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि उसी केस के आलोक में न्यायालय से वारंट निर्गत कर आज एक साथ पांच जगहों पर तलाशी लिया जा रहा है. इसमें लक्खीसराय में पैतृक आवास में दो जगह, देवघर में फ्लैट, किशनगंज में उनका किराया का मकान व उनके कार्यालय में तलाशी ली जा रही है. यहां 80 हजार केश, आठ एटीएम कार्ड, एलआईसी और बैंक एकाउंट मिले है. आगे अनुसंधान किया जा रहा है. टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, शिव कुमार साह, इंस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल, संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अविनाश झा, अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार दिनकर व सिपाही सुजीत कुमार शामिल हैं.