16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:39 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रभात खबर की पहल के बाद गुमला के हड़डुबा गांव में लगा जनता दरबार, आजादी के बाद पहली बार पहुंचा प्रशासन

Advertisement

प्रभात खबर ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर गुमला के हड़डुबा गांव की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया. मामले में उपायुक्त सुशांत गौरव ने संज्ञान लिया. इसके बाद बुधवार को गांव में जनता दरबार लगाया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gumla News: प्रभात खबर की पहल रंग लायी है. प्रशासन की नजरों में गुमला का हड़डुबा गांव आया. इसके बाद आजादी के 75 साल बाद प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे. गांव में प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. गांव की एक-एक समस्या को सूचीबद्ध किया गया. साथ ही प्राथमिकता के तौर पर गांव की समस्या दूर करने का भरोसा प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिया. यहां बता दें कि घाघरा प्रखंड में आदिम जनजाति बहुल हड़डुबा गांव है. प्रभात खबर ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर गांव की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया. मामले में उपायुक्त सुशांत गौरव ने संज्ञान लिया. इसके बाद बुधवार को गांव में जनता दरबार लगाया. जहां बीडीओ विष्णुदेव कश्यप सहित अन्य अधिकारियों ने गांव की समस्या से रूबरू हुए.

- Advertisement -

इस दौरान प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी व कनीय अभियंता जनता दरबार में मौजूद थे. जिसमें बिजली विभाग, पीएचइडी, कल्याण, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, मनरेगा व 15वें वित्त आयोग सहित सभी योजनाओं के कर्मचारी मौजूद थे. अधिकारियों ने गांव में घूम घूम कर योजनाओं का चयन किया. कई योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट लाभुकों को दिया गया. बीडीओ ने कहा कि 32 योजनायें है जो भी योजना ग्रामीणों के अनुसार उपयोगी है. उसे मुहैया करायेंगे. उन्होंने सभी कर्मचारियों को कुर्सी में ना बैठ एक एक ग्रामीण के साथ बैठकर योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन भरने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि जिस विभाग के अधिकारी जनता दरबार में मौजूद नहीं होंगे. उन्हें सस्पेंड किया जायेगा.

बीडीओ ने कहा कि प्रभात खबर के माध्यम से हम सभी को पता चला कि हड़डुबा गांव में मूलभूत सुविधाओं का कमी है. जिसके बाद जनता दरबार लगाकर समस्याओं का समाधान करने के लिए हम सभी यहां पर पहुंचे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि किसी भी योजनाओं की या किसी भी तरह की समस्या हो, तो पंचायत के जनप्रतिनिधि से संपर्क करें. इसके बावजूद यदि काम ना हो, तो प्रखंड कार्यालय आये. मैं खुद आप लोगों का काम करूंगा. अब गांव में विकास की गंगा बहेगी. सबके घरों तक जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाया जायेगा. दो दिन के बाद पुन: संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक व जनप्रतिनिधियों द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास सहित जितने भी योजनायें हैं. जिसका लाभ ग्रामीण नहीं ले पाये हैं. उनके घर घर जाकर आवश्यकता के अनुसार योजना देते हुए ग्रामीणों को लाभ पहुंचायेंगे. इस दौरान पहाड़ के नीचे बस्ती में बीडीओ के अलावा कई अधिकारी बड़े मशक्कत के बाद उतरें और ग्रामीण जिस चुआं का पानी पीते हैं. उसे पिया.

Also Read: रांची में इस दिन से शुरू होगा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, राज्यपाल CP राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन
मिट्टी मोरम की सड़क बनेगी : बीडीओ

सड़क की समस्या को देख बीडीओ ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि जल्द ही मिट्टी मोरम की सड़क गांव में बनायी जायेगी. साथ ही सलगी से हड़डुबा गांव तक सड़क बनाने के लिए जिला को अवगत कराते हुए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.

घर घर पानी पहुंचाया जायेगा

पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता रजनीश कुमार ने कहा कि गांव में चुआं है. जिसे खोद कर कुआं बनाया जायेगा और घर-घर तक जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचायी जायेगी. किसी का घर ना छूटे. इसे ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के अंदर काम प्रारंभ किया जायेगा. जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर होगी.

बिजली के लिए रिपोर्ट भेजा गया है

बिजली विभाग के कनीय अभियंता सूरज दास ने कहा कि बिजली के लिए ज्रेडा व आरइसी को रिपोर्ट भेजा गया है. जिसमें कुछ समय लगेगा. तब तक के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था कराया जा रहा है. बहुत जल्द गांव में रोशनी होगी.

Also Read: बस्ती का हस्ती… युवाओं के बीच बढ़ रहा हिप-हॉप कल्चर का क्रेज, रांची के गांव से निकल कर शहर में मचा रहे धमाल
भैंसबथान स्कूल में पढ़ेंगे सभी बच्चे

बीइइओ प्रीति कुमारी कुजूर ने बताया कि गांव में बच्चों की सूची तैयार किया गया है. जिसमें अनामांकित 22 बच्चे हैं जो अभी तक विद्यालय नहीं गये है. दो ड्रॉप आउट बच्चे हैं. वहीं छह बच्चियां संघर्ष करते हुए पढ़ाई कर रही है. छह बच्चियों को कस्तूरबा में नामांकन कराया जायेगा. वहीं सभी बच्चों का नामांकन जून महीने में भैंस बथान विद्यालय प्रारंभ कर किया जायेगा.

विरोध के बाद भागा हिंडालको का मैनेजर

जनता दरबार की खबर सुनने के बाद हिंडालको के मैनेजर शंभु वशिष्ट कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने हिंडालको के मैनेजर को देख कहने लगे कि हिंडालको के द्वारा क्षेत्र में कुछ नहीं किया गया. लगभग 40 वर्षो से हिंडालको इस क्षेत्र में खनन कर रही है. जिसके बावजूद हम सभी दूसरे प्रदेश पलायन के लिए जाते हैं. जिसके बाद मौका देख मैनेजर कार्यक्रम स्थल से नौ दो ग्यारह हो गये.

प्रभात खबर का आभार प्रकट किया

हड़डुबा गांव के ग्रामीणों ने प्रभात खबर का आभार प्रकट किया. ग्रामीणों ने कहा कि आज तक हम आदिम जनजातियों की सुध लेने वाला कोई नहीं था. प्रभात खबर ने हमारे गांव की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया. जिसके बाद पहली बार हमारे गांव में प्रखंड के प्रशासन के साथ-साथ कई विभाग के पदाधिकारी पहुंचे है. अब हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे गांव का विकास होगा.

ये लोग थे मौजूद

बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, पूर्व उपप्रमुख कृष्णा लोहरा, बीइइओ प्रीति कुमारी कुजूर, बीपीओ पुष्पा टोप्पो, श्याम साहू, रजनीश कुमार, सूरज दास, सुंदर देव यादव, विनोद आनंद पाठक, उपेंद्र कुमार, सतीश बंसल, संजीव उरांव व सुदर्शन बाड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें