23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार: बढ़ती गर्मी से बढ़ा डायरिया व पीलिया का खतरा, दो दिन में 310 भर्ती, बचाव के लिए इन बातों का रखें ख्याल

Advertisement

राज्य में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बढ़ती गर्मी के साथ बिमारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच मुजफ्फरपुर जिले में गर्मी के लगातार बढ़ने से बड़ी संख्या में बच्चे डायरिया व पीलिया के शिकार हो रहे हैं. पिछले दो दिनों में सरकारी अस्पतालों में 310 बीमार बच्चे भर्ती किये गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार: राज्य में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बढ़ती गर्मी के साथ बिमारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच मुजफ्फरपुर जिले में गर्मी के लगातार बढ़ने से बड़ी संख्या में बच्चे डायरिया व पीलिया के शिकार हो रहे हैं. पिछले दो दिनों में सरकारी अस्पतालों में 310 बीमार बच्चे भर्ती किये गये हैं. इनमें सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व शहरी चार पीएचसी शामिल हैं. सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों में 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं. इसके अलावा मेल व फीमेल वार्ड में भी डायरिया व पीलिया से पीड़ित होकर लोग भर्ती हैं.

- Advertisement -

प्रदूषित पानी, दूध, भोजन या फिर पीड़ित व्यक्ति के मल से होता है प्रसार

वायरल हेपेटाइटिस या जॉन्डिस को आमतौर पर लोग पीलिया कहते हैं. यह सूक्ष्म विषाणुओं से होता है. शुरुआती तौर पर लक्षण नहीं दिखाई देते, लेकिन कुछ समय बाद इसके उग्र तेवर देखने को मिलते हैं. इससे रोगी की आंखें व नाखून पीला दिखाई देने लगते हैं. जिस वाइरस से यह होता है, उसके आधार पर पीलिया तीन प्रकार की होती है, वायरल हेपेटाइटिस ए, वायरल हेपेटाइटिस बी और वायरल हेपेटाइटिस नान ए व नान बी. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्मयी बताते हैं कि यह रोग ऐसे स्थान पर होता है जहां के लोग साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. आमतौर पर प्रदूषित पानी, दूध और भोजन या फिर पीड़ित व्यक्ति के मल से इसका प्रसार होता है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में गर्भाशय ऑपरेशन के दौरान पेशाब की नली काटने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, सहयोगी डॉक्टर अब भी फरार
पीलिया के लक्षण

  • शरीर में पीलापन.

  • रोगी को बुखार रहना.

  • भूख न लगना.

  • जी मिचलाना और उल्टियां होना.

  • सिर में दर्द.

  • पेशाब पीला होना.

  • अत्यधिक कमजोरी और थका-थका सा होना.

  • चिकनाई वाले भोजन से अरुचि.

कैसे करें बचाव

  • साफ पानी पीएं.

  • उबालकर पीना उत्तम.

  • ताजा व शुद्ध गर्म भोजन करें.

  • स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें.

  • खाना बनाते समय, खाते समय साबुन से हाथ साफ रखें.

  • भोजन जालीदार ढक्कन से ढंककर ही रखें, ताकि मक्खियां उसे प्रदूषित न कर सकें.

उपचार के लिए 

  • शरीर में पीलापन होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

  • डॉक्टर की सलाह पर प्रोटीन और कार्बोज युक्त भोजन लें.

  • नीबू, संतरे तथा अन्य फलों का रस फायदेमंद होता है.

  • वसायुक्त गरिष्ठ भोजन का सेवन नुकसानदायक.

  • चावल, दलिया, खिचड़ी, उबले आलू, चीनी, ग्लूकोज और गुण का सेवन करना चाहिए.

ये हैं डायरिया के कारण

  • गंदे पानी का सेवन.

  • प्रदूषित खाद्य पदार्थ का सेवन.

  • गंदगी के बीच रहन-सहन.

  • अंतड़ियों में अधिक द्रव का जमा होना.

  • अतड़ियों में मल का तेजी से गुजरना.

डायरिया से ऐसे बरतें सावधानी

  • शुद्ध पानी पीएं.

  • उबालकर पीना उत्तम रहेगा.

  • हमेशा ताजा और गर्म खाना खाएं.

  • साफ-सुधरे माहौल में रहें.

  • बाजार के खाद्य पदार्थो का कम से कम सेवन करें.

  • सड़े-गले या कटे हुए फलों का न करें इस्तेमाल.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें