31.2 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 04:14 pm
31.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

SSC CGL Exam 2023 से बढ़ाएं सरकारी नौकरी की ओर कदम, ऐसे करें अप्लाई

Advertisement

SSC CGL Exam 2023: सरकारी नौकरी हासिल करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से आयोजित होनेवाले कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जामिनेशन, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

SSC CGL Exam 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जामिनेशन, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद अहम परीक्षा है. इसके माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों आदि में ग्रुप बी व ग्रुप सी के लगभग 7500 पद भरे जायेंगे. जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से…

- Advertisement -

सरकारी नौकरी हासिल करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से आयोजित होनेवाले कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जामिनेशन, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, विभिन्न संवैधानिक निकायों, सांविधिक निकायों/ न्यायालयों में आदि में ग्रुप बी एवं सी के पदों पर भर्ती की जायेगी. एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 7500 रिक्तियां भरी जायेंगी.

इन पदों पर मिलेगी जॉब

इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी के तहत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपार्टमेंट (सीएजी इंडिया) में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, एएफएचक्यू, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, अन्य मंत्रालयों व विभागों में असिस्टेंट/ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीबीडीआइ में इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीबीआइसी में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) समेत कई अन्य पदों पर बहाली की जायेगी. वहीं ग्रुप सी के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में ऑडिटर, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क आदि के पद भरे जायेंगे.

आप दे सकते हैं यह एग्जाम

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/ असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए आवश्यक योग्यता मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बैचलर डिग्री एवं वांछनीय योग्यता चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी या एमकॉम या मास्टर इन बिजनेस स्टडीज या एमबीए (फाइनेंस) या मास्टर इन बिजनेस इकोनॉमिक्स मांगी गयी है. जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ बारहवीं में मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं. अन्य सभी पदों के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी, जो ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. पद के अनुसार निर्धारित आयु सीमा जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन, 2023 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो दो स्तरों टियर-I एवं टियर-II में आयोजित की जायेगी. टियर-I में जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीटयूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के क्रमश : 50-50 अंक के 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा एक घंटे की होगी.

टियर-I में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन को छोड़कर अन्य प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे. इस स्तर पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक काट लिये जायेंगे. टियर-I का आयोजन संभवत: जुलाई 2023 में किया जायेगा. टियर-II के पैटर्न एवं पद के अनुसार चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://ssc.nic.in.से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 3 मई, 2023.

आवेदन शुल्क : अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना है. महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

विवरण देखें : https://ssc.nic.in

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें