![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/73e31547-4dfb-4d15-98e1-e5aee5ae04be/kapil__2_.jpg)
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कपिल हाल ही में फिल्म ज्विगाटो में नजर आए थे. हालांकि फिल्म तो नहीं चली, लेकिन अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया.
![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/504a47cf-e079-47ef-8536-c4916dd72b74/kapil2.jpg)
कपिल शर्मा ने अपना बचपन गरीबी में काटा, लेकिन आज वो करोड़ों रुपये के मालिक है. कॉमेडियन की कुल संपत्ति लगभग 336 करोड़ रुपये (2022 तक) है. कपिल की सालाना आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है.
![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/a4f5e29a-1494-4ee5-bc9d-d88000233f26/kapil_sharma_picture__1_.jpg)
कपिल शर्मा के गैराज में कई लग्जरी कार है, जिसमें मर्सिडीज, वॉल्वो और रेंज रोवर शामिल है. इन सब कारों की कीमत लाखों-करोड़ों में है. इसके अलावा उनके पास करोड़ों की लग्जरी वैनिटी वैन भी है.
![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/7af55b5f-4e97-4603-9353-d9d9f7dc9de0/kapil3.jpg)
कपिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैसों की दिक्कत के कारण उनकी बहन की शादी टल गई थी. अपने घर को चलाने के लिए उन्होंने दुपट्टा तक बेचा था. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के तीसरे सीजन को जीतने के बाद कपिल ने अपनी बहन की शादी की और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/210f9731-2994-43c5-8914-2fa1c8c15d22/kapil_sharma_1.jpg)
कपिल ने अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और आज उनके फैन छोटे बच्चे से लेकर बड़े उम्र के लोग भी है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है.
![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/70f4c954-8328-4c7e-a5a4-0ef09159f5d4/kapil_sharma_mother.jpg)
कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर, 2018 को शादी किया था. दोनों के दो बच्चे भी है, जिसका नाम अनायरा शर्मा और त्रिशान है.
![कभी दुपट्टा बेचा करते थे कपिल शर्मा, जानें एक्टर के आलीशान घर से लेकर लग्जीरियस गाड़ियों के बारे में 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/94aa5ed7-0cd5-45e7-b1b8-ef64c5e477f3/kapil_sharma_zwigato_collection.jpg)
फिल्म ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक डिलीवरी ब्वॉय बने है. इस फिल्म में वो गंभीर रोल में नजर आए है. नंदिता दास की ये मूवी भले बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन दर्शकों को कपिल की एक्टिंग काफी पसन्द आई.