16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:14 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रमजान 2023: कुरान में शबे कद्र की उस रात को जानें, आसमान से उतरते हैं फरिश्ते, रोजेदार जरूर करें ये काम…

Advertisement

रमजान 2023 (ramadan 2023) के पाक महीने में रोजेदारों के लिए सबसे खास रात होती है शबे कद्र की रात. इस रात अल्लाह की रहमतें और बरकतें लेकर फरिश्ते और जिब्रील नीचे उतरते हैं. इस रात को रोजेदारों को क्या करना चाहिए और इसकी खाशियत क्या है. जानिए मौलानाओं से..

Audio Book

ऑडियो सुनें

रमजान 2023 (ramadan 2023) का महीना चल रहा है. बिहार के रोजेदार भी इस भीषण लू के दौर में रोजे रख रहे हैं. रमजान के आखिरी दस दिनों में एक ऐसी रात भी आती है जो हजार रातों से बेहतर है. उस रात को शबे कद्र (shab e qadr ki dua) कहते हैं. यह बातें हाफिज आशिक ईलाही ने प्रभात खबर प्रतिनिधि से कही.

- Advertisement -

शबे कद्र बहुत ही महत्वपूर्ण रात

हाफिज आशिक ईलाही ने कहा कि शबे कद्र बहुत ही महत्वपूर्ण रात है. इस रात की इबादत हजार महीनों यानी 83 वर्ष 4 महीने की इबादत के बराबर सवाब मिलता है. इस रात की फजीलत कुरान हदीस में कसरत से मौजूद है. इस रात के नाम से कुरान शरीफ के तीस वें पारे में एक मुकम्मल सूरत अल्लाह ताला ने उतारा है.

लैलातुल कद्र क्या है? 

हाफिज आशिक ईलाही ने बताया कि उस सूरत का नाम लैलातुल कद्र है. उस सूरत का तर्जुमा यह है हमने इस कुरान को लैलातुल कद्र (laylatul qadr dua) में उतारा यानी हमने इस पवित्र रात में कुरान ए करीम को लोहे महफूज से आसमां ने दुनिया पर उतारा फिर 23 वर्ष की थोड़े-थोड़े अरसे में जनाबे मोहम्मद उर रसूल अल्लाह सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम पर उतारा गया. आप को क्या मालूम लैलातुल कद्र क्या है. लैलातुल कद्र हजार रातों से बेहतर है. इस रात में अल्लाह ताला के हुक्म से बेशुमार फरिश्ते और जिब्रील अलैहिस्सलाम आसमान से उतरते हैं.

फरिश्ते और जिब्रील नीचे उतरते हैं.. रोजेदार ये जरूर करें..

अल्लाह की रहमतें और बरकतें लेकर फरिश्ते और जिब्रील नीचे उतरते हैं. यह रात बहुत सलामती वाली रात है. इस रात में अल्लाह की इबादत में गुजारना चाहिए. यह रात पूरी की पूरी सलामती वाली रात है. फर्ज तक यह रात बहुत ही पवित्र तथा बरकत वाली रात है. इसलिए इस रात में अल्लाह की इबादत की जाय. ज्यादा से ज्यादा अल्लाह से दुआ की जाय.

रमजान का महीना क्यों है खास..

वहीं मौलाना जाबिर हुसैन मिस्बाही कहते हैं कि रमजान का महीना न केवल पाक महीना है बल्कि इस माह में इतनी ऊर्जा मिलती है कि रूह तक को ताकत मिलती है. यह केवल इबादत करने का महीना ही नहीं, बल्कि बुरी आदतों पर कंट्रोल करने का भी पाक महीना है. उक्त बातें बरौली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जाबिर हुसैन मिस्बाही ने मस्जिद में उपस्थित अकीदतमंद रोजेदारों से कहीं.

रोजा रखने की जानकारी बेहद कम लोगों को रहती है..

मौलाना जाबिर हुसैन मिस्बाही ने कहा कि अमूमन सभी लोग रोजा रखते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोगों को रोजा रखने के नियमों की जानकारी होती है. रोजा रखने का मतलब केवल भूखे-प्यासे रह कर शरीर को कष्ट देना नहीं है बल्कि अपने नफस को मुकम्मल तौर पर काबू कर लेने व खुदा की इबादत में डूब जाने का नाम रोजा है.

खुदा को अपने बहुत करीब पाता है रोजेदार

मौलाना बताते हैं कि रोजा रखने वाला खुदा को अपने बहुत करीब पाता है तथा खुदा उसे रुहानी ताकत अता फरमाता है और तब वह इंसान हर तरह की बुराइयों से लड़ने में अपने को सक्षम पाता है. उन्होंने कहा कि रमजान सब्र का महीना है और सब्र का बदला जन्नत है. इस बरकत महीने में अल्लाह पाक जन्नत के दरवाजे खोल देता है और जहन्नुम के दरवाजे को एक माह के लिए बंद कर देता है.

एक का सत्तर गुना अपने बंदे को देते हैं अल्लाह

इस महीने में अल्लाह एक का सत्तर गुना अपने बंदे को देते हैं. कानों से सुनी बात न सुनना, आंखों से बुरी चीज न देखना, मुंह से झूठ व किसी की गिबत न करना तथा अपने पैरों को गलत राह में नहीं डालने का नाम ही रोजा है. साथ ही, रमजान में अपने हाथों से कोई बुरा काम न करना ही हाथों का रोजा कहलाता है. हर मुसलमान पूरी पाकीजगी से रोजा रखे तथा अल्लाह तआला के फरमाये रास्तों पर चलने का नाम ही रमजान है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें