26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:34 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पूर्वी चंपारण में 22 लोगों की मौत के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, दस शराब तस्कर गिरफ्तार, जांच के लिए SIT गठित

Advertisement

पूर्वी चंपारण के पांच प्रखंडों में शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ मौत का सिलसिला शनिवार को भी चलता रहा. जिले में जहरीली पेय पदार्थ पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रशासन ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्वी चंपारण के पांच प्रखंडों में जहरीला पेय पदार्थ पीने से 22 लोगों की मौत हो गयी. लोगों के मरने का सिलसिला शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ. पहले दिन पांच लोगों की मौत हुई, उसके बाद शनिवार तक मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया. वहीं ढाई दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं. सदर अस्पताल से लेकर शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. प्रभावित इलाकों में कोहराम मचा है. लोगों में दहशत का माहौल है. चिकित्सकों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इलाके में पहुंच मौत के कारणों की पड़ताल कर रही है.

- Advertisement -

धुंधला दिखाई देने व सिर में दर्द की शिकायत

जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत हरसिद्धि मठलोहियार में पिता व पुत्र की मौत से हुई. इसके बाद रघुनाथपुर के लक्ष्मीपुर में लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया. पहले लक्ष्मीपुर के रामेश्वर राम की मौत गांव में हो गयी. जबकि आधा दर्जन बीमार लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. बीमार लोगों को धुंधला दिखाई देने व सिर में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टरों ने गंभीर दो लोगों को रेफर किया. मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.

प्रशासन ने की 11 लोगों की मौत की पुष्टि

शनिवार शाम तक पहाड़पुर के तीन, तुरकौलिया के 11, हरसिद्धि के तीन व सुगौली के पांच लोग दम तोड़ चुके हैं. प्रशासनिक स्तर पर 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. मौत का कारण जहरीला पेय पदार्थ पीना बताया जा रहा है. मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है. मृतक के परिजन सहित गांव के लोग जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. स्थानीय स्तर के नेताओं का प्रभावित इलाकों में दौरा शुरू हो गया है.


डीआइजी ने कहा

चंपारण रेंज के डीआइजी जयंतकांत ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. टीम शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अब तक दस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से जुड़े दो मुख्य धंधेबाजों को चिह्नित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लक्ष्मीपुर परसौना में छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों घर से फरार थे.

डीएम ने कहा

11 लोगों की संदेहास्पद मौत हुई है. प्रथमदृष्टया मौत के पीछे जहरीली स्पिरिट के सेवन की बात सामने आ रही है. एफएसएल की टीम से जांच करायी जा रही है. सही तथ्य सामने आयेंगे. सभी सीओ व थानाध्यक्षाें से मृत व बीमार लोगों के सबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. शराब तस्करी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

एफएसएल और मद्य निषेध की टीम कर रही जांच: पुलिस मुख्यालय

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के तुरकौलिया और पहाड़पुर थाना क्षेत्रों में चार लोगों की संदेहास्पद मृत्यु मामले की एफएसएल जांच करायी जायेगी. अपराध अनुसंधान विभाग की मद्य निषेध इकाई इस पूरी घटना की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. घटनास्थल से साक्ष्य संकलन व जांच को लेकर एफएसएल और मद्य निषेध इकाई की अलग-अलग टीम रवाना हो चुकी है. मामले में फिलहाल सात लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटना के अन्य प्रभावितों को भी चिह्नित किया जा रहा है. मुख्यालय ने बताया है कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दो मृतकों टुनटुन सिंह (35 वर्ष) और भूटन मांझी (40 वर्ष) के शव की अंत्येष्टि की जा चुकी है. तुरकौलिया के अन्य दो मृतक छोटू पासवान (25 वर्ष) और अशोक पासवान (45 वर्ष) की मृत्यु मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सा के क्रम में हो गयी. इनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

विभिन्न प्रखंडों में संदिग्ध पेय पीने से मरने वालों की सूची

तुरकौलिया थाने के लक्ष्मीपुर गांव

1. रामेश्वर राम 35 वर्ष

2. ध्रुव पासवान-48 वर्ष

3. अशोक पासवान-44 वर्ष

4. छोटू कुमार 19 वर्ष पिता विंदेश्वरी पासवान

5. जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला

6.अभिषेक यादव 22 जयसिंहपुर

7. ध्रुव यादव 23 वर्ष जयसिंहपुर

8. मैनेजर सहनी 32 वर्ष

9. लक्ष्मण मांझी 33 वर्ष

10. नरेश पासवान 24 वर्ष मथुरापुर

11. मनोहर यादव माधोपुर

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक

12. सोना लाल पटेल 48 वर्ष धवई नन्हकार

13. परमेंद्र दास, मठ लोहियार

14. नवल दास मठलोहियार

पहाड़पुर थाने के मृतक

15. टुनटुन सिंह, बलुआ

16. भुटन माझी, बलुआ

17.बिट्टू राम, बलुआ

सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक

18. सुदीश राम, गिद्धा

19. इन्द्राशन महतो, गिद्धा

20. चुलाही पासवान,गिद्धा

21. गोविंद ठाकुर, कौवाहां

22.गणेश राम, बड़ेया

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें