लखनऊ: बसपा ने शाहीन बानो को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है. मदेहगंज सीतापुर रोड निवासी शाहीन बानों 2016 से बसपा से जुड़ी हैं और पार्टी हित में कार्य करती रही हैं. इससे पहले वह तृणमूल कांग्रेस में थीं. 2022 विधानसभा में लखनऊ उत्तर से चुनाव लड़ने वाले सरवर मलिक की पत्नी हैं. बीएसपी ने शुक्रवार शाम शाहीन के नाम की घोषणा की है. इसके अलावा 30 पार्षदों के टिकट भी बसपा ने घोषित किये हैं.
![Up Nikay Chunav: बीएसपी ने शाहीन बानो को लखनऊ से बनाया मेयर प्रत्याशी, 30 पार्षद के टिकट भी घोषित 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/554c46eb-de26-44a9-929a-2a7b091695e6/bsp_lucnow_mayor.jpg)
![Up Nikay Chunav: बीएसपी ने शाहीन बानो को लखनऊ से बनाया मेयर प्रत्याशी, 30 पार्षद के टिकट भी घोषित 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/1a9c3033-66ce-4648-a477-582e5146b4a3/bsp_parshad.jpg)
![Up Nikay Chunav: बीएसपी ने शाहीन बानो को लखनऊ से बनाया मेयर प्रत्याशी, 30 पार्षद के टिकट भी घोषित 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/9abdc71a-36de-4214-98ef-9707e7ee0808/bsp_parshad2.jpg)
अटल बिहारी बाजपेई वार्ड से सुमन गौतम, शारदा नगर द्वितीय से अंजू गौतम, महाराजा बिजली पासी किला से कमला कश्यप, सरोजनी नगर प्रथम से रन्नो देवी, शारदा नगर प्रथम से रचना कुरील, खरिका प्रथम से माया चौधरी, हिंद नगर से दिलीप रावत, विद्यावती तृतीय से सावित्री देवी, विद्यावती प्रथम से सोमलता, न्यू हैदर तृतीय से अमित सिंह यादव, कल्याण सिंह से सर्वेश कुमारी, न्यू हैदर द्वितीय से पुत्ती लाल वर्मा, न्यू हैदर प्रथम से कैसर जहां, जानकीपुरम प्रथम से कंचन मिश्रा पाठक को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा फैजुल्लागंज प्रथम से कीर्ति सिंह, इंदिरा प्रियदर्शनी से रुचि राजपूत, बाबू जगजीवन राम से कुलदीप वर्मा, मालवीय नगर से विशाल कुमार कांशी, अंबेडकर नगर से उर्मिला बौद्ध, शहीद भगत सिंह द्वितीय से राजपाल रावत, शहीद भगत सिंह प्रथम से अंजली मौर्य्र, चिनहट प्रथम से दुर्गेश प्रजापति, जानकीपुरम तृतीय से बाबूलाल पाल, चिनहट द्वितीय से शिवा भारती, लाल बहादुर शास्त्री से राम विलास उर्फ रवि बाल्मीकि, खरगापुर सरसवां से अमित गौतम, भरवारा मल्हौर से मोल्हेराम गौतम को टिकट दिया गया है.