21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की आ रही है याद’, बोले अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई...देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है...

Audio Book

ऑडियो सुनें

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया. साथ ही उसने तृणमूल कांग्रेस (ममता बनर्जी), राकांपा (शरद पवार) और भाकपा का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद आप पार्टी में खुशी की लहर है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है. इसके लिए मैं सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई देता हूं.

- Advertisement -

AAP पार्टी राष्ट्रीय पार्टी की मान्या मिलने पर AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी ? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई…

‘आप’ ने दिखाया कि ईमानदारी से कैसे जीते जा सकते हैं चुनाव

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 साल की छोटी सी अवधि में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया. सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे ‘आप’ के खिलाफ हैं. ‘आप’ की विचारधारा के तीन स्तंभ…ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता हैं. अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कहा कि ‘आप’ ने दिखाया कि ईमानदारी से चुनाव कैसे जीते जा सकते हैं.

आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया जिसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. साथ ही आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (ममता बनर्जी), राकांपा (शरद पवार) और भाकपा का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर देशभर में छह प्रतिशत से कम हुआ है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि ‘आप’ को चार राज्यों- दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल की AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग से NCP, CPIM और TMC को झटका
‘आप’ का गठन कब हुआ

उल्लेखनीय है कि ‘आप’ का गठन अरविंद केजरीवाल ने 2012 में किया था. इसने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव तथा 2022 में पंजाब में जीत हासिल की. अब पार्टी अन्य राज्यों में भी पांव पसार रही है और चुनाव लड़ने का मन बना रही है. गुजरात चुनाव में ‘आप’ ने अपने उम्मीदवार उतारे थे और पांच सीटों पर जीत दर्ज की. पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें