![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/35f319c5-50ef-494b-b6af-0952b895ac7e/LSG_5__1_.jpg)
निकोलस पूरन के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया है. कप्तान फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाये.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/bab9b21c-ec60-4b51-9b0e-e155c05c4de1/LSG_4__1_.jpg)
जवाब में पूरन और स्टोइनिस ने लखनऊ की यादगार जीत की नींव रखी. पूरन ने इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक महज 15 गेंदों में जड़ डाला. इससे पहले आरसीबी के लिये डु प्लेसी 46 गेंद में 79 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कोहली ने 44 गेंद में 61 रन बनाये. दोनों ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/efc0ef95-b656-4263-a5a9-f83eb3dd0f19/LSG_3__1_.jpg)
लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने काइल मायर्स को आउट किया. चौथे ओवर में दीपक हुड्डा को वेन परनेल ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया. परनेल ने एक गेंद बाद कृणाल पंड्या को भी इसी अंदाज में आउट किया. लखनऊ का स्कोर चार ओवर में तीन विकेट पर 23 रन था.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/10a8ad67-5a64-481f-9351-88b75c0fb61d/LSG_2__1_.jpg)
इसके बाद स्टोइनिस ने हाथ खोलने शुरू किये और हर्षल पटेल तथा कर्ण शर्मा को चौके छक्के जड़े. उन्होंने शाहबाज अहमद को दो छक्के लगाकर दस ओवर के बाद लखनऊ को तीन विकेट पर 91 रन तक पहुंचाया. स्टोइनिस को शर्मा ने डीप प्वाइंट पर अहमद के हाथों लपकवाया.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/47c19107-8bd8-4c3f-b99d-1553b106d0ce/LSG_1__1_.jpg)
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 20 गेंद में 18 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे. उधर पूरन ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाये. उन्होंने अकेले दम पर ही मैच का पासा पलट डाला. इससे पहले आरसीबी के लिये धीमी शुरूआत के बाद कोहली ने दूसरे ओवर में आवेश खान को एक छक्का और एक चौका लगाकर रनगति को बढ़ाया.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/cb75b029-21d4-4a89-b816-4136a7edbf68/LSG__1_.jpg)
आवेश के अगले ओवर में कोहली ने तीन चौके जड़े. इसके अगले ओवर में उन्होंने कृणाल पंड्या को छक्का लगाया. कोहली ने मार्क वुड को सिर के ऊपर से चौका लगाया और फिर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा. उन्होंने नौवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/c2c2ea75-3c22-40f3-b128-6f2fa4eca9dd/Pooran.jpg)
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कोहली के सहायक की भूमिका निभाते हुए ढीली गेंदों को नसीहत दी. कोहली 12वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर स्क्वेयर लेग में मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर लौटे. डुप्लेसी को जमने में समय लगा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही मिश्रा को चौका और छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिये. उन्होंने 29 गेंद में 59 रन की पारी खेली.
![Ipl 2023: निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने लखनऊ को आरसीबी पर दिलायी यादगार जीत, देखें तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/84a70016-b6bd-48c1-b18f-d1eef6538f45/LSG_6__1_.jpg)
डुप्लेसी ने बिश्नोई को 15वें ओवर में तीन छक्के जड़े. उन्होंने वुड को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 18वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों पर चौकों छक्कों की बौछार करके 23 रन लिये. मैक्सवेल ने आवेश को लगातार दो छक्के जड़कर सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दोनों की शतकीय साझेदारी सिर्फ 44 गेंद में पूरी हो गई. मैक्सवेल 19वें ओवर में वुड की गेंद पर आउट हुए.