26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:57 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

यूपी में 150 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अब एसआईटी के हवाले, प्री एक्टिवेटेड सिम से खुलेंगे राज

Advertisement

Scholarship Scam: प्रवर्तन निदेशालय की जांच में 150 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की बात सामने आई है. ईडी ने जब शिकायत के आधार पर मामले की जांच की थी, तो शुरुआत में उसे भी अंदाजा नहीं था कि केस इतना बड़ा हो सकता है. मामले की गंभीरता के मद्देनजर अब एसआईटी गठित करते हुए उसे जांच सौंपी गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Scholarship Scam: प्रदेश में 150 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. इसमें जिम्मेदार पदों पर बैठे कई लोगों और मेडिकल संस्थानों के संचालकों पर गाज गिर सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद अब ये केस एसआईटी के हवाले कर दिया गया है. एसआईटी की तीन सदस्यीय टीम मामले की गहन पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

मामले को लेकर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में 150 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की बात सामने आई है. ईडी ने जब शिकायत के आधार पर मामले की जांच की थी, तो शुरुआत में उसे भी अंदाजा नहीं था कि केस इतना बड़ा हो सकता है. ईडी ने जांच रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी थी. इसके बाद राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में पुलिस ने मामले में बीते सप्ताह एफआईआर दर्ज कराई है.

बेनामी संपत्तियों की खरीद का खुलासा

मामले को लेकर आरोपितों के विरुद्ध प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. ईडी को लखनऊ समेत छह शहरों में की गई छापेमारी के दौरान घोटाले की रकम से बेनामी संपत्तियां खरीदे जाने की जानकारी भी सामने आई थी. हजरतगंज पुलिस ने ईडी से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर 18 नामजद समेत अन्य आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है. इसमें कई संस्थानों व फिनो बैंक के अफसरों व कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है.

Also Read: मेरठ में दो पक्षों के बीच फायरिंग में महिला और पुरुष की मौत, गांव में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात, जानें मामला
कई संस्थानों में बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी, दस्तावेज बरामद

बताया जा रहा है कि लखनऊ स्थित एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, हाजिया कालेज ऑफ फार्मेसी, हाजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफफ फार्मेसी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजूकेशन, फर्रुखाबाद स्थित डॉ.ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, हरदोई स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कालेज ऑफ फार्मेसी, आरपी इंटर कालेज, ज्ञानवती इंटर कालेज व जगदीश प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सबूत मिले थे. ईडी ने 36.51 लाख रुपये नकदए प्री एक्टिवेटेड 1200 सिम कार्ड और कई दस्तावेज भी बरामद किए थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की बड़े स्तर पर जांच होना बेहद जरूरी है. इसलिए अब एसआईटी गठित करते हुए इसके सदस्यों को जांच सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि ज्वाइंट सीपी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और हर सप्ताह जांच की प्रगति को लेकर समीक्षा की जाएगी.

प्री एक्टिवेटेड 1200 सिम की भी गहनता से होगी पड़ताल

मामले में अब शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों व फिनो पेमेंट बैंक के कर्मियों की जांच के साथ ही प्री एक्टिवेटेड 1200 सिम की भी पड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा. इन सिम के जरिए छात्रों के फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति की रकम हड़पी गई थी. जांच की जाएगी कि प्रीएक्टीवेटेड सिम शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों व बैंक एजेंटों तक किसके माध्यम से पहुंचाए गए थे.

ईडी अपनी जांच रिपोर्ट एसआईटी को सौंपेगी

इसके साथ ही ईडी अपनी पूरी विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द एसआईटी को सौंपेगी, जिससे उसे जांच में मदद मिल सके. एसआईटी सभी तथ्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी. वहीं टीम अपने स्तर पर भी साक्ष्य जुटाएगी, जिससे घोटाले की तह तक पहुंचा जा सके. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मामले को लेकर तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. तीनों सदस्य इंस्पेक्टर रैंक के हैं. टीम के सदस्य गहराई से पड़ताल करते हुए जांच करेंगे, इसके बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें