![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/b7725baf-1217-44fa-88af-7c8023185d8b/09pat_95_09042023_2.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आयोजित राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारे सहित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी गयी. राेजेदारों ने परंपरागत तरीके से रोजा खोला. इफ्तार में करीब 10 हजार रोजेदारों ने शिरकत की.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0fdee304-ba34-4e7c-b507-f1266a76eee8/09pat_97_09042023_2.jpg)
सियासी जुटान के बाद भी रोजेदारों का धार्मिक उत्साह देखते बन रहा था. राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्य मेजबान थे . इससे पहले लालू प्रसाद ने इफ्तार पार्टी के आयोजन की तैयारियों का जायजा वर्चुअल मोड में लिया. राबड़ी देवी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तैयारियां दिखायीं. इस इफ्तार में महागठबंधन की एकजुटता दिखी.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/160e3fb9-4b90-4118-8e75-eda8e7d5d319/09pat_101_09042023_2.jpg)
इफ्तार में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और कैबिनेट सहयोगी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ अपने आवास से पैदल ही आये. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/95a75939-02c0-4938-9a6b-b56c4b5fe162/09pat_103_09042023_2.jpg)
इफ्तार में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जमा खान, मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा और भाकपा- माले के नेता महबूब आलम सहित वाम दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/922fed46-b7d5-4cec-b072-46f0e96d6fc6/09pat_100_09042023_2.jpg)
कार्यक्रम में न शिरकत करने वाले दलों में भाजपा और राष्ट्रीय लोक जनता दल के उपेंद्र कुशवाहा नहीं आये. हालांकि, एआइएमआइएम और वीआइपी के प्रवक्ताओं ने शिरकत की. महागठबंधन के घटक दलों के अलावा जाप के पप्पू यादव और लोजपा आर के नेता चिराग पासवान की विशेष उपस्थिति रही.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/d636190a-6763-4d5c-8820-4869f0252b63/09pat_109_09042023_2.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 40 मिनट वहां रहे. उन्होंने दिग्गज नेताओं से बातचीत की. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का पांव छू कर आशीर्वाद लिया. हालांकि, तेज प्रताप नहीं आये. वह पटना से बाहर हैं.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/3cb4f264-7662-428c-8c8c-9316929be6fb/09pat_106_09042023_2.jpg)
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी के तत्काल बाद कहा कि हमारे यहां इफ्तार की परंपरा मेरे पिता लालू प्रसाद ने शुरू की है. उसी परंपरा को हम निभा रहे हैं. इफ्तार भाइचारे का पर्व है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी के शिकार हो गए हैं, उन्हें पता होने चाहिए कि इफ्तार महज पार्टी या आयोजन नहीं, बल्कि इबादत है. रमजान गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक है.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/2e4735d5-8c65-480f-8279-6459808234cf/09pat_110_09042023_2.jpg)
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन रोजेदारों को सम्मान देने के लिए किया जाता है . तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, वे गिरफ्तार हो रहे हैं और उनके घरों की कुर्की- जब्ती हो रही है. जिन लोगों ने भी रामनवमी के मौके पर साजिश के तहत हिंसा फैलाने का काम किया उस साजिश का भी जल्दी ही खुलासा होगा. जो लोग बिहार के माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगे, उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/802249ea-9165-4a7d-ae57-e3839b398297/09pat_108_09042023_2.jpg)
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/ea866979-4c88-4c0c-8981-9d9bba107791/09pat_114_09042023_2.jpg)
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/2496963e-c64e-47ae-97ea-34edd53ff493/09pat_115_09042023_2.jpg)
मैं नीतीश का नहीं, उनकी नीतियों का विरोधी हूं : चिराग
चिराग पासवान ने कहा, मैं नीतीश कुमार का विरोधी नहीं, बल्कि उनकी नीतियों का विरोधी हूं. उन्होंने कहा कि मैं आगामी चुनाव में किसके साथ हूं, यह चुनाव के पहले ही पता चलेगा. लालू परिवार से मेरा पुराना नाता रहा है.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/ccbe767a-f15b-4c37-ab92-d66a71b2dd13/09pat_116_09042023_2.jpg)
चिराग पासवान ने कहा कि मैंने तेजस्वी को बेटी के जन्म की बधाई दी है. वह मेरी भतीजी है. नीतीश कुमार से काफी दिन के बाद मुलाकात करने पर पैर छूकर प्रणाम करने पर कहा यह मेरा संस्कार है. इसके आगे और कोई राजनीतिक बात नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता संभव नहीं दिख रही है.
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 13 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/4612beda-9b96-494b-8bec-1d3d34aaae4d/09pat_117_09042023_2.jpg)
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 14 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/c88fb38b-8bda-41c2-a6cf-2d5e23436bcb/09pat_118_09042023_2.jpg)
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं. सबकी महत्वाकांक्षा पूरी कैसी होगी? प्रधानमंत्री पद के लिए किसी एक को नेता मानने की बात संभव नहीं दिख रही है. कहा कि कांग्रेस, 40 विधायकों के नेता को कैसे नेता मानेगी?
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 15 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/157912eb-641e-496e-af90-a65b384bce0c/09pat_158_09042023_2.jpg)
![Photos : राबड़ी-तेजस्वी की मेजबानी में इफ्तार पार्टी के लिए पैदल पहुंचे नीतीश, 10000 रोजेदारों ने की शिरकत 16 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/37526087-b774-4948-b42e-4a0a70734258/09pat_98_09042023_2.jpg)
लोकतंत्र बचाने की जरूरत: पप्पू यादव
जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की जरूरत है. इसके लिए काम किये जाने की जरूरत है. रमजान पवित्र महीना है. हम लोग धार्मिक राजनीति करने वालों के खिलाफ हैं.