13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:31 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ram Navami: रांची के ग्रामीण इलाकों में निकली श्रीराम की शोभायात्रा, ताशे की धुन पर थिरके लोग

Advertisement

Ram Navami: रामनवमी के मौके पर रांची के ग्रामीण इलाकों में निकली श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी. महावीर मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. ताशे की धुन पर लोग थिरकते नजर आएं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ram Navami 2023: रातू में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकली. सुबह से ही महावीर मंदिरों में भक्तों की भीड़ थी. दोपहर बाद नवमी की शोभायात्रा विभिन्न अखाड़ों से निकली. महादेव टंगरा में बसकी, पाली, पंडरा, तिगरा, बाजपुर, गुडू, चिपरा, बिजूलिया, सिमलिया, अगड़ू, चितरकोटी, भोंडा, दलादिली सहित 38 अखाड़ों के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए. काठीट़ांड़, में आमट़ांड़, पिर्रा जामुनटोली, मां आनंदमयी नगर का झंडा मिलन हुआ. रातू पैलेस पहुंचने पर शोभायात्रा को स्मानित किया गया. झखराट़ांड़ में हुरहुरी, फेटा के अखाड़ेधारियों की ओर से शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. रातू चट्टी में रामनवमी पूजा समिति व युवराज गोपाल शरणनाथ शाहदेव की स्मृति में श्री साईं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने अखाड़ेधारियों को सम्मानित किया. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व उपमहापौर अजयनाथ शाहदेव, प्रमुख संगीता तिर्की आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

ओरमांझी में पूजा समिति के तत्वावधान में बाजारटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता सह झंडा मिलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि रामनवमी एकता व सदभाव का त्योहार है. इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा, झांकी व शस्त्र चालन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा समेत अन्य मौजूद थे.

अनगड़ा में महावीर मंडल गोंदलीपोखर की ओर से झंडा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां 20 गांवों का झंडा मिलन हुआ. वहीं भव्य झांकी निकाली गयी. इस दौरान शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जेटीयू के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, जैलेंद्र कुमार, रंथा महली, डॉ रिझू नायक, ज्योतिष महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, अजय महतो, शिवशंकर केशरी, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मौजूद थे.

मांडर में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा प्रखंड के सोसई आश्रम, खुखरासेल, गौरी शंकर, मुड़मा, जाहेर व टोटांबी स्थित मिलान स्थल पर पहुंची. यहां रामभक्तों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. चान्हो के विभिन्न गांवों में भी शोभायात्रा निकाली गयी. अखाड़ेधारी बाजे-गाजे के साथ प्रखंड के सोंस, चान्हो चौक, जलेश्वर धाम, हुटार, चोरेया व चोड़ा गांव के मेले में शामिल हुए. सोंस में मेला का उदघाटन डॉ युगल कुमार मिश्रा ने किया.

बेड़ो में महादानी मैदान में रामनवमी मनाया गया. यहां से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं अखाड़ेधारियों ने शस्त्र चालन के हैरतअंगेज करतब दिखाये. यहां अस्त्र-शस्त्र चालन, बाजा व झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली टीमों को पुरस्कृत किया गया. झांकी में प्रथम शिव शक्ति क्लब फदिलमर्चा, द्वितीय श्रीराम क्लब टेंगरिया व तृतीय श्रीराम सेना डहू टोली पाकलमेड़ी की टीम को मिला. बाजा में प्रथम रुद्र अवतार क्लब-मकुंदा मोरो, द्वितीय बजरंग दल करांजी, तृतीय पवन पुत्र क्लब चचगुरा व अस्त्र में शस्त्र में प्रथम गीतांजलि क्लब गुटवा करमटोली रांची, द्वितीय सुख शांति क्लब मासू, तृतीय बजरंग दल हरिहरपुर जामटोली को मिला.

पिस्कानगड़ी में रामनवमी को लेकर नगड़ी का माहौल भक्तिमय बना रहा. नगड़ी मेन रोड से रामनवमी शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जो महतो टोली, केशरी मुहल्ला, कुंडला टोली, हरिजन मुहल्ला से होते हुए नारो बाजार पहुंची. यहां झंडों मिलन हुआ. वहीं अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया गया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. हाइड्रा डीजे यहां आकर्षण का केंद्र था. शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव और भाजपा नेत्री सीमा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए. अंजुमन इस्लामिया नौजवान कमेटी, 21 पड़हा प्रेमनगर देवरी नगड़ी नारो की ओर से इस दौरान शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच शर्बत बांटे जा रहे थे.

Also Read: Ram Navami: राममय हुई राजधानी रांची, सड़कों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें तस्वीरें

नामकुम में रामनवमी के मौके पर नामकुम के दो दर्जन गांवों से शोभायात्रा निकाली गयी. श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर नव निर्माण समिति की ओर से विधायक राजेश कच्छप एवं शोभायात्रा में शामिल महावीर मंडल को तलवार एवं मोमेंटो भेंट किये गये. वहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान महावीर मंडल केंद्रीय कमेटी की ओर से आकर्षक झांकी, शस्त्र चालन व अनुशासन के लिए दलों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि पूर्व महानिदेशक बीबी प्रधान, पत्रकार हरिनारायण सिंह, शशि भूषण, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, बिपिन टोप्पो, भाजपा नेत्री आरती कुजूर उपस्थित थे.

मेसरा में रामनवमी पूजा समिति की ओर से विकास चौक के पास मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीआइटी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने किया. मेला में विभिन्न अखाड़ों की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान अखाड़े के खिलाड़ियों ने शस्त्र के करतब दिखाये. विकास विद्यालय की ओर से बुंदिया, चना व शर्बत बांटे गये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ा धारियों को तलवार भेंट किया गया. इधर, गाड़ी गांव, बूटी सैनिक कॉलोनी, महावीर नगर, त्रिवेणीपुरम में शोभायात्रा निकाली गयी.

बुढ़मू में रामनवमी के अवसर पर बुढ़मू समेत ठाकुरगांव, उमेडंडा में मेला का आयोजन किया गया. उमेडंडा में मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया. इस दौरान 103 अखाड़े का मिलन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.अखाड़े के खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के कौशल दिखाये. मेला कमेटी ने अखाड़े धारियों को तलवार देकर सम्मानित किया.

इटकी में रामनवमी महोत्सव पर केंद्रीय महावीर मंडल की ओर से महावीर मंदिर से मौसीबाड़ी तक शोभायात्रा निकाली गयी, वहीं शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम पुरस्कार झिंझरी महावीर मंडल व झांकी में कोइरी टोला को मिला. वहीं अन्य अखाोधारियों को भी पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ गौतम प्रसाद साहू व थाना प्रभारी रजनी रंजन ने पुरस्कार का वितरण किया. शोभायात्रा का नेतृत्व महावीर मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, कंचित शाही, कृष्णा राम तिवारी कर रहे थे.

लापुंग में प्रखंड में रामनवमी के मौके पर विभिन्न पंचायतों से शोभायात्रा निकली. फतेहपुर में दाड़ी, रामाटोली व मुरूप की शोभायात्रा निकली. वहीं झंडा मिलन के बाद शोभायात्रा गोविंदपुर से जरियागढ़ तक गयी. वहां शस्त्र चालन का आयोजन हुआ. गोविंदपुर में भी खेल का प्रदर्शन हुआ. बेहतर खेल दिखानेवाली टीम को पुरस्कृत किया गया. तोरपा विधायक कोचे मुंडा शाम शाम छह बजे गोविंदपुर अखाड़ा पहुंचे.

कांके में रामनवमी को लेकर कांके में माहौल भक्तिमय रहा. इस दौरान कांके लक्ष्मण चौक, अरसंडे, रिनपास, होचर, सुकुरहुटू, सेमरटोली, पतराटोली व बुकरू समेत कई गांवों से शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं पिठोरिया के विभिन्न गांवों में भी शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में कांके व पिठोरिया के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

हटिया समेत सिंह मोड़ व तुपुदाना इलाके में रामनवमी पर्व धूमधाम से संपन्न हो गया. इससे पहले दोपहर बाद विभिन्न मंडलियों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा हटिया चौक पहुंची, जहां अखाड़े के रामभक्तों ने शस्त्र खेल का प्रदर्शन किया. वहीं महावीर मंडल चांदनी चौक की ओर से भव्य झांकी निकाली गयी थी. इसके अलावा सिकिदिरी, कटहल मोड़, नयासराय समेत आसपास के विभिन्न इलाकों में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें