21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:37 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

15 अप्रैल को गायक अखिल सचदेवा देंगे लाइव परफॉर्मेंस, कहा- रांची की जनता के दिल से जुड़ने को हूं बेताब

Advertisement

15 अप्रैल को राजधानी रांची के जिमखाना क्लब में द बिग बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा. जहां अखिल सचदेवा लाइव परफॉर्मेंस देंगे. अखिल ने बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक कुछ खास हासिल नहीं किया है. जीवन की यह शुरुआत है. सबकुछ हासिल करने के लिए एक जिंदगी काफी नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची, अभिषेक रॉय : नशा ब्वॉय के नाम से मशहूर बॉलीवुड गायक अखिल सचदेवा 15 अप्रैल को रांची जिमखाना क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे. अखिल अपने इंडिया टूर-2023 के तहत रांची आयेंगे. शाम सात बजे से रात 10 बजे तक क्लब के क्रिकेट स्टेडियम में ‘द बिग बॉलीवुड नाइट’ की महफिल सजेगी. मंगलवार को अखिल ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान अपने इंडिया टूर से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि रांची की जनता मेरे दिल के काफी करीब है. यहां के लोगों के म्यूजिक टेस्ट को समझता हूं. इससे पहले भी रांची और झारखंड के कई लोगों के लिए प्राइवेट कन्सर्ट कर चुका हूं. लोग काफी समय से मुझे यहां आने के लिए प्रेरित कर रहे थे. इसलिए इंडिया टूर के क्रम में रांची शहर का चयन किया. लाइव शो के जरिये यहां की जनता के दिल से जुड़ना है. इसके लिए मैं बेताब हूं.

- Advertisement -

इंडिया टूर में रांची को मिली प्राथमिकता

अखिल ने कहा कि 17 मार्च से इंडिया टूर की शुरुआत दिल्ली से की है. लंबे समय से रांची आने का प्लान बना रहा था. इसलिए, टूर की प्लानिंग में प्राथमिकता में शहर को रखा. मुझे और मेरे म्यूजिक को चाहने वाले कई लोग हैं, जिनसे जुड़ना है. म्यूजिक कन्सर्ट का रिहर्सल जारी है. रांचीवासियों के दिल से जुड़ कर उन्हें संगीत के प्रति नयी अनुभूति देकर लौटूंगा.

क्रिकेट प्रेम ने खींच लाया माही के शहर

अखिल ने कहा कि क्रिकेट से उन्हें खास लगाव है. खेल में भी बेहतर कर सकूं, यह कोशिश थी. दिल्ली की अंडर-16 टीम का हिस्सा रहा था. क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को देख अभिभावक सोचते थे कि एक दिन मैं इंडिया टीम के लिए खेलूंगा. पर समय एक जैसा नहीं रहता. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. इसके बाद क्रिकेट छोड़ कर जीवन में आगे बढ़ा. हालांकि, क्रिकेट प्रेम आज भी जिंदा है. यही कारण है कि माही (एमएस धौनी) के शहर में खिंचा चला आया हूं.

ईद पार्टी से बॉलीवुड
का सफर हुआ शुरू

अखिल ने बताया कि म्यूजिक से जुड़ने के बाद स्टेज शो करना शुरू किया. इससे नॉर्थ इंडिया में पहचान मिली. इसके बाद राहत फतेह अली खान साहब के गाने मैं तेनू समझावा की का कवर सांग बनाया और एक पंजाबी गाना बनाया. यह गाना लाइफ चेंजिंग मोमेंट बना. बॉम्बे के लोगों तक मेरी आवाज पहुंची. इस बीच बचपन की दोस्त अभिनेत्री हुमा कुरैशी को हफसफर… गीत का कंपोजिशन सुनाया. 2015 ईद की एक पार्टी में हुमा ने आमंत्रित किया था. पार्टी में बॉलीवुड के कई चेहरे थे. म्यूजिक जैम सेशन हुआ, जहां मैंने गाना सुनाया. गाना सुन निर्देशक शशांक खेतान ने अपनी दुल्हनिया सीरीज की फिल्म के लिए गाना चुन लिया. 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए गाना फाइनल हुआ. आलिया भट्ट ने भी गाने के फीमेल वर्जन की डबिंग की.

समय के साथ संगीत ने खुश रहना सिखाया

जब परिवार मेरा कठिन दौड़ से गुजर रहा था, तब संगीत ने ही मुझे चुना. स्कूल के दिनों में गिटार प्ले करता था. उस समय म्यूजिक बस शौक के लिए था. धीरे-धीरे इसके साथ आगे बढ़ता रहा. स्कूल बैंड तैयार कर कई प्रस्तुतियां दीं. दर्शकों के सामने प्रस्तुति देने के बाद उनकी मुस्कुराहट से खुशी मिलती थी. इससे मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आती थी. समय के साथ संगीत ने खुश रहना सिखा दिया. फिर एक समय आया, जब अहसास हुआ कि मुझे म्यूजिक ही करना है. देखते-देखते 14 वर्ष बीत गये, आज भी संगीत को समझने में जुटा हुआ हूं. इस क्रम में मैंने देश का पहला सूफी रॉक बैंड – ‘नशा’ तैयार किया. इसके बाद हिंदी गीतों के साथ सूफी का ट्रेंड शुरू हो गया. इसे ऊपर वाले की मर्जी भी मानता हूं. यही कारण है कि सोते, जागते, उठते, बैठते सिर्फ संगीत ही सोचता हूं.

Also Read: सरना धर्मगुरु और झारखंड आंदोलनकारी डॉ प्रवीण उरांव का निधन, कॉलेज जीवन में आजसू पार्टी की रखी थी नींव
बदलता रहा है म्यूजिक कल्चर

अखिल ने कहा कि म्यूजिक कल्चर में निरंतर बदलाव होता है. अच्छे म्यूजिक को तैयार करना एक जिम्मेदारी है. इसके लिए दूसरे के गाने भी सुनने होंगे. खाली समय में मैं आज भी जगजीत सिंह और पाकिस्तानी गायक रेशमा जी का गजल सुनता हूं. इसके अलावा इंग्लिश रॉक म्यूजिक, पॉप म्यूजिक भी पसंद हैं. मेलोडी म्यूजिक मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है. रांची लाइव के दौरान जगजीत सिंह साहब का एक गजल पेश करूंगा.

गाना बनाने के लिए मां से बाेला था झूठ

म्यूजिक कंपोजिशन या गाने लिखते समय मैं किसी से नहीं मिलता. खुद को मोबाइल और लोगों से दूर कर लेता हूं. कुछ समय पहले मेरा हाथ टूटा था और मां मिलने आनेवाली थी. पर मैं, उस समय संगीत में डूबा हुआ था. घर वालों के आने पर मैंने केयरटेकर से झूठ बोलवाया कि मैं घर पर नहीं हूं. उसी दिन मैंने गाना तेरा बन जाऊंगा… तैयार किया. 2019 में यह गाना फिल्म कबीर सिंह में आया. गाने का कंपोजिशन एक जादूगरी की तरह है. इससे जुड़ना होगा. इसका ही नतीजा है कि इस वर्ष कई गाने लगातार रिलीज होंगे, जो बीते कई वर्षों में नहीं हुए. बुधवार 29 मार्च की सुबह एक गाना जारी होगा. वहीं, जल्द ही बी-प्राक और जानी के साथ भी गाना जारी होगा. इसके बाद टिप्स म्यूजिक और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा के साथ भी गाने आयेंगे.

लगन से कुछ भी सीखना आसान

संगीत से जुड़े रहने में वाद्ययंत्र मददगार है. गिटार मैंने किसी से सीखा नहीं, दूसरों को बजाते देख रुचि जगी और लगन से सीख गया. बतौर म्यूजिशियन मैं सभी वाद्य यंत्र सीखना चाहता हूं. गिटार के बाद अब मैं की-बोर्ड पर हाथ आजमा रहा हूं. समय के साथ इसमें हाथ बैठने लगा है. आनेवाले दिनों में बांसुरी व बेस गिटार सीखना है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें