![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/15b19e6e-d726-4b88-8744-fd4faa9c07e1/atal2.jpg)
पटना के गंगा पथ पर एलसीटी घाट के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/73cf1428-0861-44a6-889a-5106d7a0165a/atal1.jpg)
हादसे में एक एलआइसी एजेंट विनोद कुमार की मौत हो गयी है. विनोद कुमार बाइक चला रहे थे और कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे जख्मी हुए विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/2802965d-5cc2-44f0-827b-13617ab30f2d/atal3.jpg)
जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने खड़ी बाइक में टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही हाजीपुर के हथसारगंज निवासी 55 वर्षीय विनोद कुमार ने दम तोड़ दिया.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/2af47376-3187-4916-b12e-9ceb5f6c2ca2/atal4.jpg)
धक्का मारने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए गंगा पथ के फुटपाथ पर पहुंच गयी. घटना का शिकार बने विनोद कुमार बाइक से हाजीपुर से पटना जा रहे थे.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/647f9cab-579c-465c-9527-720f30ff7317/atal5.jpg)
लोगों ने बताया कि बाइक खड़ी करके विनोद मोबाइल फोन से बात कर रहे थे. अचानक से गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में टक्कर मार दी.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/1f5ab891-a464-46ea-b3f1-8c3adc1963ff/atal6.jpg)
तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार विनोद कुमार 10 फुट उछल कर गंगा पथ से नीचे बिंद टोली के पास आकर गिर गए. उनके सिर में गंभीर चोट लगी. चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/200a979c-0e3c-4914-9c81-9c6b64114bf7/atal7.jpg)
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी. कार सवार दिव्यांशु शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/275fbd01-5daa-4dc2-b1c5-df8dfa647ecc/atal8.jpg)
सड़क हादसे के बाद मौजूद लोगों का गुस्सा फूट गया. कार में सवार चालक दिव्यांशु शेखर घायल था इसलिए नहीं भाग सका. लेकिन कार में सवार उसके अन्य दोस्त भीड़ को देखकर भाग गए. भीड़ ने कार चालक को जमकर पीटा.
![Photos: 10 फुट उछल कर पटना गंगा पथ से नीचे गिरने से मौत, सड़क हादसे की रूह कंपाने वाली तस्वीरें देखें 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/a604c440-3b82-4534-bc1d-6c99c2a61027/atal9.jpg)
गंगा पथ पर हादसों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने नियमित गश्त और स्पीड रडार गन से प्रतिदिन चेकिंग करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, यह व्यवस्था नियमित नहीं रहती है. जिसके कारण अक्सर बड़े हादसे यहां होते रहे हैं.