![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/571fe99d-4fd5-48f3-9476-bab46edad971/Siraj_2.jpg)
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 188 रनों पर ढेर कर दिया है. मेहमान टीम 35.4 ओवर में ऑलआउट हो गयी. सिराज और शमी ने 3-3 विकेट चटकाये. रवींद्र जडेजा को दो सफलता मिली, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किये.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/2338ab02-4dba-46f0-a5cb-7b647621136e/Shami_1.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. आस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये. हार्दिक पंड्या का दूसरे स्पैल में शमी को जल्दी बुलाने का फैसला सटीक साबित हुआ. कैमरन ग्रीन को शमी ने बेहतरीन गेंद पर आउट किया.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/f88c5067-d8e0-4351-89fa-42b50487f62b/Siraj_1.jpg)
शमी ने दूसरे स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता. शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/928bca1a-aa42-412a-93e6-3c9b263c11a1/Shami.jpg)
दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5.4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये. मार्श ने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/de7ac9a8-9e36-46f6-b29e-1fd7a95bf2c7/Jadeja_1.jpg)
एड़ी के आपरेशन के बाद वह तीन महीने का ब्रेक लेकर लौटे थे. मार्श ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. दूसरे ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. इसके बाद मार्श ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 72 रन की साझेदारी की.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/7c9b2674-e8d3-4f9f-80f1-cabe10ccf893/Jadeja.jpg)
स्मिथ ने 30 गेंद में 22 रन बनाये जिन्हें पंड्या ने आउट किया. मार्श अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन रवींद्र जडेजा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने आखिरी शतक भारत के खिलाफ जनवरी 2016 में लगाया था. ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर मार्श ने थर्डमैन पर कैच दिया.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/78d2f0fe-714d-45e9-b0d9-56a38c5f2323/Siraj.jpg)
जडेजा ने इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का एक हाथ से शानदार कैच लपका. शमी ने जोश इंगलिस को आउट किया तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28वें ओवर में पांच विकेट पर 169 रन था. शमी ने 30वें ओवर में ग्रीन को आउट किया. शमी की ही गेंद पर शुभमन गिल ने 32वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (पांच) का कैच पकड़ा.
![Ind Vs Aus: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/05650ea2-1a46-4a7b-9a18-b446d3eea941/Shami_2.jpg)
ग्लेन मैक्सवेल (आठ) ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट में पंड्या को कैच थमाया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की, वहीं कुलदीप और जडेजा ने 17 ओवर में 94 रन दे डाले और तीन विकेट लिये.