लखनऊ . उत्तर प्रदेश पुलिस में 29 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी की गई सूची में एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी को भर्ती बोर्ड लखनऊ व बसंत लाल को कानपुर कमिश्नर से लखनऊ कमिश्नरेट में ट्रांसफर किया गया है. वहीं लखनऊ कमिश्नर योगेश कुमार को पीडीएस जालौन की शाखा में तैनात कर दिया गया है. ओम प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक “नक्सल” मिर्जापुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं एसएसपी क्राइम मथुरा हरिगोविन्द को प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.
![Up में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 Pps अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई तैनाती, यहां देखें सूची... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/4edda12a-96c0-4d33-820d-2f5660cf0616/95.jpg)
अरूण कुमार सिंह को उपसेनानायक 32वीं वाहिनी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. जया शाडिल्य को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं योगेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस जालौन की जिम्मेदारी सौपी गई है. वीरेंद्र कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका चड्डा को पुलिस अकादमी मुरादाबाद से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम को कानपुर देहात से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.
![Up में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 Pps अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई तैनाती, यहां देखें सूची... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/40d0d75f-50dc-4857-a24d-67c81baeebf1/97.jpg)
आलोक दुबे को अपर पुलिस अधीक्षक /स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन की जिम्मेदारी दी गई है. बलिया में तैनात पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक/स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली भेजा गया है. वहीं प्रतापगढ़ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) इटावा की जिम्मेदारी दी गई है.
![Up में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 Pps अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई तैनाती, यहां देखें सूची... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/b6d8d459-d206-451b-8781-30d427cd5b2e/98.jpg)