![Tv के वो सेलेब्स, जिन्हें कभी सांवली रंगत, तो अंग्रेजी न आने को लेकर कर दिया जाता था रिजेक्ट, आज हैं पॉपुलर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8b768b68-94e3-458b-ae3d-e63c88555202/sumbhul_khan.jpg)
सुम्बुल तौकीर खान
सुम्बुल ने साझा किया कि टीवी इंडस्ट्री में डार्क स्किन टोन होने के कारण उन्हें बहुत सारे रिजेक्शन से गुजरना पड़ा. सुम्बुल ने कहा कि उनकी त्वचा के रंग के कारण, कई लोगों ने उसे काम देने से इनकार कर दिया. मैं यह मानने लगी थी कि अगर आप सांवली हैं तो आप मुख्य अभिनेत्री नहीं बन सकतीं. अगर देखा जाए तो सभी हीरोइनें ज्यादातर गोरी थीं.
![Tv के वो सेलेब्स, जिन्हें कभी सांवली रंगत, तो अंग्रेजी न आने को लेकर कर दिया जाता था रिजेक्ट, आज हैं पॉपुलर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/f884f8ba-6eac-4473-9593-2a6ea2a55e9d/kapil_sharma_show.jpg)
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने कई बार साझा किया था कि कैसे अपने शो के सफल होने से पहले उन्हें अपने वजन के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. कैसे उन्हें झलक दिखला जा शो के लिए होस्ट करने से मना कर दिया गया था.
![Tv के वो सेलेब्स, जिन्हें कभी सांवली रंगत, तो अंग्रेजी न आने को लेकर कर दिया जाता था रिजेक्ट, आज हैं पॉपुलर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/fb16aa9a-525d-4dae-a241-cc53ad3de1bf/gauhar_khan.jpg)
गौहर खान
गौहर खान ने सिर्फ इसलिए रिजेक्शन झेलने की बात कही थी, क्योंकि वह बहुत अच्छी दिख रही थीं. गौहर हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के ऑडिशन के लिए गई थीं और झुग्गी से किसी की तरह नहीं दिखने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.
![Tv के वो सेलेब्स, जिन्हें कभी सांवली रंगत, तो अंग्रेजी न आने को लेकर कर दिया जाता था रिजेक्ट, आज हैं पॉपुलर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/d5904bac-002c-4d09-9980-c9761ed4c60a/archana_gautam_hotty_picture.jpg)
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम अंग्रेजी नहीं आने के कारण रिजेक्ट कर दिया जाता था. अर्चना ने कहा, ”मुंबई आने के बाद मुझे जिस बड़ी अस्वीकृति का सामना करना पड़ा, वह अंग्रेजी नहीं जानने के लिए था.
![Tv के वो सेलेब्स, जिन्हें कभी सांवली रंगत, तो अंग्रेजी न आने को लेकर कर दिया जाता था रिजेक्ट, आज हैं पॉपुलर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/b8663f71-05c5-4a84-b0c1-fed0e655bc7e/nia_sharma_photo.png)
निया शर्मा
निया शर्मा ने अपने करियर में लगभग 9 महीने तक काम न मिलने के बारे में बात की. उन्होंने साझा किया था ”एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा के बीच नौ महीने का अंतर था. मुंबई में मैं बिल्कुल अकेली थी. मेरा कोई साथी नहीं था, क्योंकि मैं स्पष्ट रूप से नयी इस इंडस्ट्री में आई थी. मैंने खुद पर काम करना शुरू किया और बेली डांस सीखना शुरू किया.
उर्वशी ढोलकिया
जैसे ही टीवी वैंप के चरित्र याद आते हैं, हमारे दिमाग में कोमोलिका उभर आती है. टीवी की मशहूर वैंप उर्वशी ढोलकिया भी नौकरी की तलाश कर रहे कलाकारों में से एक हैं. 17 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली उर्वशी ने कोमोलिका का किरदार निभाया. बाद में उन्हें काम मिलने मेंकाफी दिक्कत हुई.