31.9 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025 | 08:49 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Angel Number: अपने जन्म के वर्ष से जानें कितने लकी हैं आप, जानें क्या है आपका एंजेल नंबर, कब मिलेगी आपको सफलता

Advertisement

Angel Number helps in your success, know what is your Kua Number: हममें से प्रत्येक व्यक्ति का एक अति महत्वपूर्ण नंबर होता है जिससे हमारे जीवन की दशा-दिशा निर्धारित होती है. इसे एंजेल नंबर कहा जाता है. इस नंबर को फेंगशुई में कुआ नम्बर (Kua Number) की संज्ञा दी गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Angel Number or Kua Number: हमारा जिस तिथि को जन्म हुआ है उसे तो हम अपना लकी नंबर मानते हैं, पर आज हम आपको आपके एंजेल नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं. हममें से प्रत्येक व्यक्ति का एक अति महत्वपूर्ण नंबर होता है जिससे हमारे जीवन की दशा-दिशा निर्धारित होती है. इसे एंजेल नंबर कहा जाता है. इस नंबर को फेंगशुई में कुआ नम्बर (Kua Number) की संज्ञा दी गई है.

एंजेल नंबर/कुआ नंबर की गणना से फायदे

एंजेल नंबर/कुआ नंबर (Angel Number/Kua Number)  की गणना करने के बाद हमें पता चलता है कि कौन सी दिशाएं एवं रंग हमारे लिए सौभाग्यशाली हैं तथा अगर हम उन दिशाओं एवं रंगों को महत्व प्रदान कर अपनी जीवन शैली को उसी के अनुरूप ढालें तो ऐसा करना हमारे जीवन में असीम सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. इसी प्रकार कुआ नम्बर के अनुसार हमारे लिए कुछ नकारात्मक दिशाएं होंगी जिनका त्याग करना हमारे सुखी-जीवन के लिए अति आवश्यक है.

ऐसे कैलकुलेट करें एंजेल नंबर/कुआ नंबर

एंजेल नंबर/कुआ नंबर कैलकुलेट करने के लिए सबसे पहले अपने जन्म वर्ष के अंतिम दो अंको का टोटल करके सिंगल डिजिट में ले आए. इन्हें एक साथ तब तक जोड़ें जब तक आपको एक अंक प्राप्त न हो जाए.

एंजेल नंबर/कुआ नंबर इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका जन्म 2000 से पहले हुआ है या बाद में.

पुरूषों एवं महिलाओं के लिए एंजेल नंबर/कुआ नंबर की गणना की विधि में थोड़ी भिन्नता है.

आप अपने लिंग के आधार पर अपने एकल अंकों के जन्म वर्ष के परिणाम से संख्याओं को जोड़ेंगे या घटाएंगे.

एंजेल नंबर/कुआ नंबर चीनी सौर कैलेंडर पर आधारित है जिसमें पश्चिमी कैलेंडर की तुलना में वर्ष का पहला दिन अलग होता है, जो 4 फरवरी या उसके आसपास शुरू होता है. यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

पुरूषों के एंजेल नंबर/कुआ नंबर की गणना

मान लीजिए कि आप एक पुरूष हैं तथा आपकी जन्मतिथि 15 फरवरी 1976 है. आपके कुआ नम्बर की गणना निम्न प्रकार से होगी:

Step 1: अपने जन्मवर्ष के अंतिम दो अंकों को जोड़ें तथा यदि पुनः दो अंक बने तो उसे जोड़कर एकल अंक (Single digit) में परिवर्तित करें.

उदाहरण: यहां जन्मवर्ष 1976 है. अतः अंतिम दो अंक अर्थात् 7+6 = 13, इसे एकल अंक में परिवर्तित करने पर बना अंक = 1+3 = 4

Step 2: Step 1 में जो अंक प्राप्त हुआ है उसे 10 में से घटा दें. जो अंक प्राप्त होगा वही आपका कुआ नम्बर है.

इस उदाहरण में कुआ नम्बर = 10-4 = 6

यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

2000 से पहले पैदा हुए पुरुषों के लिए कुआ कैलकुलेटर

यदि आप वर्ष 2000 से पहले पैदा हुए पुरुष हैं, तो आपको अपने एकल अंक वाले वर्ष के परिणाम को 10 से घटाना होगा. इससे आपका कुआ नंबर मिल जाएगा.

Example – एक पुरुष जन्म वर्ष 1972,

7+2=9

10 – 9 = 1 (कुआ संख्या)

यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

2000 और उसके बाद पैदा हुए पुरुषों के लिए कुआ नंबर कैलकुलेटर

यदि आप वर्ष 2000 के बाद पैदा हुए पुरुष हैं, तो आपको अपने एकल अंक वाले वर्ष के परिणाम को 9 से घटाना होगा. यह आपका कुआ नंबर देगा.

उदाहरण, यदि आपका जन्म 2004 में हुआ है, तो आपका एकल अंक परिणाम 4 है:

Example – एक पुरुष जन्म वर्ष 2004,

0+4=4

9 – 5 = 4 (कुआ संख्या)

यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

महिलाओं के एंजेल नंबर/कुआ नंबर की गणना

अब मान लीजिए कि आप एक महिला हैं तथा आपकी भी जन्मतिथि 15 फरवरी 1976 ही है. महिला होने के कारण आपके कुआ नम्बर की गणना निम्न प्रकार से की जाएगी.

Step 1: अपने जन्मवर्ष के अंतिम दो अंकों को जोड़कर उसे एकल अंक (Single digit) में परिवर्तित करें.

7+6= 13;

1+3 = 4

Step 2: जो अंक Step 1 में प्राप्त हुआ उसमें 5 और जोड़ दें.

4+5 = 9

इस प्रकार प्राप्त अंक 9 आपका कुआ नम्बर हुआ.

यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

2000 से पहले जन्मी महिलाओं के लिए कुआ नंबर कैलकुलेटर

यदि आप वर्ष 2000 से पहले पैदा हुई महिला हैं, तो आपको अपने एकल अंकों वाले वर्ष के परिणाम में 5 जोड़ना होगा. इससे आपका कुआ नंबर मिल जाएगा.

Example – महिला जन्म वर्ष 1972

7+2=9

9 + 5 = 14

1 + 4 = 5 (कुआ संख्या)

यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

2000 के बाद पैदा हुई महिलाओं के लिए कुआ नंबर कैलकुलेटर

यदि आप एक महिला हैं और 2000 के बाद पैदा हुई हैं, तो अपने वर्ष के परिणाम (एक अंक) में 6 जोड़ें.

Example – एक महिला जन्म वर्ष 2004

0+4=4

4+6 = 10

1+0=1 (कुआ संख्या)

यदि आपका जन्म 4 फरवरी से पहले हुआ हो तो गणना में प्राप्त हुए कुआ नम्बर में 1 और जोड़ दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है)

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels