18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 12:42 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कानपुर छावनी में आबादी तो बढ़ी फिर कैसे घट गए 31 हजार वोटर, अवैध भवन में रहने वाले मतदाता सूची से गायब

Advertisement

कानपुर छावनी के वार्ड 4 में सबसे ज्यादा मतदाता कम हुए हैं. इस वार्ड में सिर्फ 8718 वोटर कम हुए हैं. जबकि सभी वार्डों को मिलाकर कुल 31212 मतदाता ऐसे है जिनको लिस्ट से बाहर किया गया हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर छावनी परिषद के चुनाव का शंखनाद बज चुका है.8 साल के बाद होने वाले इस चुनाव में 31212 मतदाता कम हो गए हैं. जबकि बीते इन वर्षों में इलाके की आबादी लगभग 10 फीसदी बढ़ी हैं. पिछले चुनाव में यह पर मतदाता की संख्या 84638 थी. जबकि दिसम्बर 2022 में जारी की गई मतदाता सूची में 53426 ही वोटर बचे हैं. हालांकि ये बात जरूर है कि वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर आई 1160 आपत्ति के निस्तारण के बाद ही फाइनल सूची का प्रकाशन 15 मार्च को होगा. वहीं, वोटर कम होने को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार सिर्फ वैध भवनों में रहने वालों को ही मतदाता सूची में रखा गया है. कानपुर छावनी के वार्ड 4 में सबसे ज्यादा मतदाता कम हुए हैं. इस वार्ड में सिर्फ 8718 वोटर कम हुए हैं. जबकि सभी वार्डों को मिलाकर कुल 31212 मतदाता ऐसे है जिनको लिस्ट से बाहर किया गया हैं.

1160 आपत्तियों का होगा निस्तारण

छावनी परिषद चुनाव कमेटी ने मतदाता बनने के लिए अंतिम मौका दिया था. जिस पर 1160 लोगों ने आवेदन किया. इन आपत्तियों का निस्तारण 14 और 15 मार्च को होगा.वहीं आवेदनकर्ता को इस बात का प्रमाण देंगे कि वे लोग वैध भवनों में पिछले छह महीने से निरंतर निवास कर रहे हैं. साथ ही इसका प्रमाण न देने पर उनके आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. वहीं कैंट बोर्ड के पीआरओ अमित यादव का कहना है कि छावनी परिषद के चुनाव में हर वाजिब व्यक्ति वोटर बना है. मतदाता सूची पुनरीक्षण में भूल से कोई रह गया है तो उसके लिए आवेदन लिए गए हैं. नई नियमावली में जो पात्र हैं, वह सभी वोट डालेंगे.

Also Read: कानपुर में थाने से पुलिस को धक्का देकर भागा शातिर, थाने में मचा हड़कंप, घटना छुपाने के प्रयास में रही खाकी
पिछले और इस बार के चुनाव में वार्डवार मतदाता

वार्ड संख्या एक में साल 2015 पर 7838 थे जो साल 2022 में 5297 बचे है इसी तरह वार्ड 2 में साल 2015 में 9410 थे जो अब 6248 बचे हैं. वार्ड 3 में साल 2015 में 12639 थे जो अब 6905 बचे हैं. वार्ड 4 में साल 2015 में 13284 मतदाता थे जो, साल 2022 में 4566 बचे हैं वार्ड 5 में भी साल 2015 में 13841 थे. जो अब 10188 बचे हैं. वार्ड 6 में साल 2015 में 10345 थे, जो अब 8104 है. वार्ड सात में साल 2015 में 10158 मतदाता थे, जो अब 7281है. इसी तरह वार्ड 8 में भी साल 2015 में 7123 मतदाता थे, जो साल 2022 में 4817 शेष बचे हैं. वहीं पूरे छावनी परिषद में साल 2015 में कुल वोटर 84638 थे, जो अब घटकर 53426 बचे हैं. फिलहाल अंतिम वोटर सूची के प्रकाशित होने के बाद ही वोटर के आकड़ो का पता लगा पायेगा की कितने मतदाता इसबार चुनाव में वोट की चोट करेंगे.यह आंकड़ा 2022 में जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें