![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/11c23ec2-4d02-4238-b40c-abe3e47322a4/bengaluru_2.jpg)
Bengaluru-Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कल बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन होने वाला है. इस एक्सप्रेसवे के उदघाटन के बाद इस मार्ग में सफर करने वाले यात्रियों को काफी आसानी होने वाली है. एक्सप्रेसवे की वजह से आज महज 75 मिनट में ही बेंगलुरु से मैसूर तक का सफर तय कर सकेंगे.
![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/9409997b-1693-4651-bd4d-6458cee1f0eb/bengaluru_3.jpg)
इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद आप महज 75 मिनट में ही 118 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे. फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच सफर करने में 3 घंटे तक का समय लग जाता है.
![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/77185fbf-23a3-4b41-9f1b-ea901c97950e/bengaluru_4.jpg)
सामने आयी जानकारी की माने तो बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को विकसित करने में 8,480 करोड़ रुपये की लागत आयी है.
![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/73ea10f2-fc0b-479b-984a-8e97be79a672/bengaluru_5.jpg)
जानकारी के लिए बता दें इस एक्सप्रेसवे को दो चरणों में तैयार किया गया है. इसमें से पहले खंड एक 52 किलोमीटर लम्बा ग्रीन फील्ड है जिसमें 5 बाईपास हैं.
![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/4b9c9ea9-a3b9-46c9-84b5-24403bfebb67/bengaluru_6.jpg)
जानकारी के लिए बता दें इस एक्सप्रेसवे को दो चरणों में तैयार किया गया है. इसमें से पहले खंड एक 52 किलोमीटर लम्बा ग्रीन फील्ड है और इसमें 5 बाईपास हैं. इन बाइपासों में 7 किमी लंबा श्रीरंगपटना, 10 किमी लंबा मंड्या, 7 किमी लंबा बिदादी, 22 किमी लंबा बाईपास जो रामनगरम और चन्नापटना से जाता है और 7 किमी लंबा मद्दुर बाईपास शामिल है.
![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/d7ada13b-fada-4a01-bf03-1032441855d1/bengaluru_3.jpg)
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद एरिया का सामजिक और आर्थिक विकास होने की संभावना है. केवल यहीं नहीं, इसकी वजह से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही और इसके साथ ही शहर में लगने वाली भीड़ भी काफी कम हो जाएगी.
![Pm Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/faf91dac-72fa-4f0e-9cf5-73721045721c/bengaluru_1.jpg)
रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस एक्सप्रेसवे में चार रेल ओवरब्रिज, 40 छोटे ब्रिज और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास शामिल है.