![G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/b12c872c-75f2-4564-83a0-8c79a04e5b96/G_20_Deligates.jpg)
झारखंड की राजधानी रांची में दो मार्च, 2023 को होने वाली जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए देश-विदेश के मेहमान पहुंचने लगे हैं. बुधवार एक मार्च को रिपब्लिक ऑफ कोरिया से मिस योउन जुन्ग पार्क एवं सिंगापुर से मिस सियान ते और डॉ वी एन एलिजा एन्ग भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. मेयर आशा लकड़ा, सांसद संजय सेठ, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर, उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर, महेश गोदी, सीएसआईआर के पांच प्रतिनिधि भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह का भी जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, साउथ अफ्रीका से बर्नार्ड ब्लैडर ग्रॉइन भी रांची पहुंचे.
![G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/362a39fb-76b5-4955-859a-bc58e9c061ec/Jharkhand_stage.jpg)
प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रशासन की टीम मौजूद है. उनके बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहां उन्हें रिफ्रेश्मेंट दिया जा रहा है.
![G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/986b4956-2a2c-4d39-901b-19409e9dc0b2/asha_lakra.jpg)
सिंगापुर के अतिथियों का स्वागत करते हुए रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि यह अद्भुत पल है. झारखंड में अतिथियों का आगमन हुआ है. कहा कि सिंगापुर के तीन मेहमान से हम मिले. हमने गुरुवार दो मार्च को एक बार फिर मिलने की बात कही. इन मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत करने पर वो काफी खुश दिखे. इन मेहमानों को पांरपरिक नृत्य और गमछा देने की महता बतायी.
![G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/aacceddc-02ad-4c74-822a-7ee57613214f/Deepak_prakash.jpg)
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने जी-20 के माध्यम से देश को विकासशील से विकसित देश की श्रेणी में लाने की पहल शुरू कर दी है. कहा कि झारखंड की इस धरती पर विश्व के लोग राज्य की संस्कृति और संस्कारों से अवगत होंगे, यहां के खान-पान से अवगत होंगे. यह पल देश के लिए गौरव का विषय है.
![G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/def2ab63-73e4-4111-9486-cccfd05a8ed3/welcome_jharkhand.jpg)
ब्राजील के डेलीगेट्स फिलेपी सिल्वा बेलुसी के रांची पहुंचने पर सांसद संजय सेठ ने जोरदार स्वागत किया. जी-20 की बैठक में शामिल होने रांची पहुंच रहे देश-विदेश के मेहमानों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल होटल रेडिशन ब्लू और भ्रमण स्थल पतरातू लेक तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य की संस्कृति से मेहमानों को रूबरू कराया जा रहा है.
![G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/d0d5ac12-fd0b-4ed9-8d7b-e3e3fe73a258/spain_deligates.jpg)
स्पेन से डॉ जोश मैन्वेल पेरेज मरालेज, निदरलैंड से विकास कोहली और अन्य डेलिगेट में डॉ रमा स्वामी एवं संजीव कुमार वार्ष्णेय के साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंस से डॉ शेईखा एलिजाबेथ जॉन और डॉ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव भी रांची पहुंचे.