![Holi 2023: होली के दिन राधा-कृष्ण समेत अपने आराध्य को अर्पित करें इस रंग के गुलाल, मनोकामना होगी पूरी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/212a0cd7-bacf-4445-9226-b4e818a9fd47/holi_2023_new_1.jpg)
होली के दिन भगवान श्री कृष्ण को पीले रंग का गुलाल लगाना चाहिए. वहीं इस दिन भगवान को भोग में पीले रंग की मिठाई और फल चढ़ाना चाहिए. इससे जीवन में खुशियां और प्रेम भर जाता है. वहीं राधा रानी को लाल या गुलाबी रंग के गुलाल अर्पित करें.
![Holi 2023: होली के दिन राधा-कृष्ण समेत अपने आराध्य को अर्पित करें इस रंग के गुलाल, मनोकामना होगी पूरी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/a0669b7b-6315-4db5-9969-18ffbf35c2b8/holi_2023_new_2.jpg)
भगवान शिव जी को लाल या नीले रंग का गुलाल अर्पित करें साथ ही उनकी प्रिय भस्म जरूर चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन यह उपाय करने से भोलेनाथ मनोकाना पूरी करते हैं.
![Holi 2023: होली के दिन राधा-कृष्ण समेत अपने आराध्य को अर्पित करें इस रंग के गुलाल, मनोकामना होगी पूरी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/6430c0cc-ff68-4994-8ee5-2a9f33c40225/holi_2023_new.jpg)
भगवान श्री राम को होली के दिन पीले रंग के गुलाल चढ़ाने चाहिए साथ ही पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने ने जीवन में खुशियां आती हैं. शुभ ही शुभ होता है. माता सीता को लाल रंग का गुलाल ही लगाना चाहिए.
![Holi 2023: होली के दिन राधा-कृष्ण समेत अपने आराध्य को अर्पित करें इस रंग के गुलाल, मनोकामना होगी पूरी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/fd4c1192-a618-4a04-bccf-80b9073c6b12/holi_2023__1_.jpg)
भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. होली के दिन भगवान श्री गणेश जी को सिंदूर और नारंगी रंग चढ़ाकर उनकी पूजा करें. मोदक का भोग लगाएं.
![Holi 2023: होली के दिन राधा-कृष्ण समेत अपने आराध्य को अर्पित करें इस रंग के गुलाल, मनोकामना होगी पूरी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/f8fb618f-2849-46dd-b277-d0d28d460904/1677590057049.jpg)
होली पर देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी और हनुमान जी को लाल रंग के गुलाल अर्पित करने पर इनकी कृपा बनी रहती है और भक्त को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
![Holi 2023: होली के दिन राधा-कृष्ण समेत अपने आराध्य को अर्पित करें इस रंग के गुलाल, मनोकामना होगी पूरी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/f7164acb-5de3-4742-b33a-afa199abeedc/1677590057140.jpg)
होलिका दहन के दिन ही नहीं बल्कि होली के दिन की भी शुरुआत भक्तों को अपने आराध्य के श्री चरणों में रग-अबीर चढ़ा कर करनी चाहिए.